Fancy blouse design : अगर आप साड़ी मे स्टाइलिश दिखना चाहती है तो अपडेट करें ये फैंसी ब्लाउज का डिजाइन

Fancy blouse design : बाकी सभी महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इसके लिए महिलाएं कई तरह की साड़ियों का कलेक्शन रखना पसंद करती हैं।लेकिन क्या आप जानती हैं कि साड़ी को स्टाइलिश ( Stylish ) बनाने के लिए आपको ब्लाउज का भी ध्यान रखना होता है।
आपको बता दें कि अगर आप कॉन्ट्रास्टिंग (Contrasting ) ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर नहीं करती हैं तो इससे आपका लुक पूरी तरह खराब हो जाएगा।
तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने साड़ी ब्लाउज ( Blouse ) को स्टाइलिश बना सकती हैं, जिससे आप कमाल की दिखें।
Fancy blouse design : फ्रंट नेक को इस तरह डिजाइन करें
अगर आप बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो हॉल्टर नेक जैसा कुछ ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी पसंद का कोई भी डिजाइन ( Design ) चुन सकती हैं। याद रखें कि इस तरह की गर्दन के लिए आपको साड़ी के स्टाइल को अच्छे से समझना चाहिए।
ऐसा करने से आप साड़ी और ब्लाउज की स्टाइलिंग पर आसानी से फोकस कर पाएंगी। इस तरह के ब्लाउज़ के साथ स्लीक ओपन हेयरस्टाइल चुनें। साथ ही ज्वैलरी के लिए स्टड इयररिंग्स ( earrings ) पहनें और हाथ में ओवरसाइज रिंग्स कैरी करें।
Fancy blouse design : पीछे के गले के लिए डिजाइन चुनें
अगर आप स्टाइलिश और बोल्ड दिखना चाहती हैं तो बैकलेस नेक डिजाइन ( Design ) ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज़ को आप प्लेन साड़ियों से लेकर हैवी साड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बस एक आरामदायक डिज़ाइन चुनने का प्रयास करें। आप इस तरह के ब्लाउज को टेलर की मदद से कस्टमाइज (customize ) भी करवा सकती हैं। आप चाहें तो इसके लिए गोटा-पट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Fancy blouse design : ऐसे स्टाइल करें स्लीवलेस ब्लाउज
Fancy blouse design : अगर आप स्लीवलेस डिज़ाइन का ब्लाउज़ पहनना पसंद करती हैं तो आप स्लीव्स को स्टाइल करने के लिए ऐसे बीड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह की पर्ल चेन स्टाइलिंग ( Styling ) काफी क्लासी लुक देती है। इस स्टाइल को आप व्हाइट साड़ी ब्लाउज के साथ कर सकती हैं। आप चाहें तो पेस्टल कलर या न्यूड कलर की साड़ी के साथ पर्ल फॉर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
