Fancy blouse design : सिंपल साड़ी में आपके खूबसूरती को स्टाइलिश लुक देगी ये फैंसी ब्लाउज डिज़ाइन

Fancy blouse design : साड़ी एक ऐसा परिधान है जिससे हर महिला खूबसूरत दिखती है। लेकिन अक्सर महिलाएं सिर्फ साड़ी और उसके डिजाइन ( Design ) पर ही ध्यान देती हैं। लेकिन साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज का डिजाइन भी जरूरी होता है। क्योंकि खराब फैब्रिक और डिजाइन दोनों ही लुक खराब करते हैं।
इसलिए आपको ऐसे ब्लाउज ( Blouse ) खरीदने या सिलने चाहिए जो ज्यादातर साड़ियों के साथ अच्छे लगते हैं और जिन्हें आप आसानी से पहन सकती हैं। इसके लिए आप बॉलीवुड डीवाज से प्रेरणा ले सकती हैं।
Fancy blouse design : काला ब्लाउज
काला एक ऐसा रंग है जो हर रंग के साथ जंचता है। खासतौर पर अगर आप काले रंग का ब्लाउज सिलवाती हैं तो यकीन मानिए यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। क्योंकि इसे आप प्रिंटेड से लेकर प्लेन साड़ियों तक किसी के भी साथ पहन सकती हैं। आप चाहें तो बॉलीवुड (Bollywood ) एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से इसकी प्रेरणा ले सकते हैं। उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहना हुआ है।
Fancy blouse design : पुष्प ब्लाउज
जान्हवी कपूर की साड़ी फ्लोरल ब्लाउज़ डिज़ाइन (Design ) के साथ बहुत अच्छी लगती है। उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ हरे रंग की फ्लोरल साड़ी पहनी हुई है। लेकिन इस ब्लाउज का फैशन काफी पुराना था। लेकिन यह वापस चलन में है।
सबसे अच्छी बात यह है कि फ्लोरल ब्लाउज़ (floral blouse ) को आप कई तरह से कैरी कर सकती हैं। सादी साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज़ अच्छे लगते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इसे डिजाइनर साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।
Fancy blouse design : सादा सफेद ब्लाउज
व्हाइट कलर के व्हाइट ब्लाउज का ब्लाउज डिजाइन अच्छा न हो तो साड़ी का पूरा लुक खराब हो जाता है। इसलिए आपको एक उपयुक्त ब्लाउज का चयन करना चाहिए। इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प एक सादा सफेद ब्लाउज पहनना है। अगर ब्लाउज के बॉर्डर पर डिजाइन या एम्ब्रॉयडरी (embroidery ) की हुई है तो वह और भी खूबसूरत लगेगी। इसके लिए आप कृति खरबंदा के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप फ्लोरल और प्रिंटेड साड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं।
Fancy blouse design : थ्री हाफ स्लीव्स ब्लाउज
अगर आप साड़ी में एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो इसके साथ तीन हाफ स्लीव्स (half sleeves ) का ब्लाउज पहनें। इस तरह का ब्लाउज देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। अगर आपके ऑफिस में पार्टी है और आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो आप इस स्टाइल का ब्लाउज पहन सकती हैं।
Fancy blouse design : टर्टल नेक ब्लाउज
Fancy blouse design : बाजार में आपको अलग-अलग डिजाइन के ब्लाउज मिल जाएंगे। अगर आप अपने साड़ी लुक को मॉडर्न टच देना चाहती हैं तो टर्टलनेक ब्लाउज पहनें। इसमें आपको कई तरह के कलर्स मिल जाएंगे। लेकिन कलर कॉन्ट्रास्ट (Contrast ) अच्छा लगता है, इसलिए पीले जैसे चमकीले रंग का ब्लाउज खरीदें।
