Fancy Blouse Design : आकर्षक लुक देगी ये शोल्डर ब्लाउज के डिज़ाइन

Fancy Blouse Design : अपने लुक को खास बनाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते और इसके लिए आपको ऑनलाइन कई डिजाइन (design)आसानी से मिल जाएंगे। वहीं साड़ी का ट्रेंड हमेशा फैशन ट्रेंड में रहता है और साड़ी को आकर्षक (Attractive)लुक देने के लिए ब्लाउज डिजाइन का चुनाव करना बहुत जरूरी है।
वैसे तो आपको ब्लाउज के कई तरह के डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप अपने लुक को स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं तो कंधे पर अपनी पसंद का डिजाइन(design) भी बना सकती हैं। इसलिए आज हम आपको ब्लाउज शोल्डर के कुछ दिलचस्प और लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से स्टाइल कर अपने लुक को खास बना सकती हैं।
Fancy Blouse Design : शोल्डर फ्रिल डिज़ाइन ब्लाउज
आजकल फैशन ट्रेंड में फ्रिल्स का ट्रेंड काफी देखने को मिल रहा है। वहीं इसके कई डिजाइन भी आप आसानी से देख सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि कई लेयर्स के साथ आप अपने कंधों पर भारी दिखने वाली फ्रिल डिजाइन (frill design)बना सकती हैं।
Fancy Blouse Design : पतले हाथों के लिए
अगर आपकी भुजाएं पतली हैं और आप उन्हें आकर्षक (Attractive)और हैवी लुक देना चाहती हैं, तो स्लीव्स और शोल्डर के लिए इस तरह का डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें आपको गुब्बारों से लेकर अन्य डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।
Fancy Blouse Design : चेन स्टाइल ब्लाउज शोल्डर डिज़ाइन
अगर आपका ब्लाउज स्लीवलेस है या आप पुराने ब्लाउज को कस्टमाइज़ करने की सोच रही हैं, तो आप कंधों पर स्टेटमेंट बनाने के लिए इस तरह की मल्टी-लेयर चेन लगा सकती हैं। इसमें आपको मोतियों (pearls)से लेकर मोतियों तक के कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।
Fancy Blouse Design : कट वर्क डिज़ाइन ब्लाउज
इस तरह का डिज़ाइन सदाबहार ट्रेंड में रहता है। वहीं अगर आप सेमी-फुल स्लीव्स पहनना पसंद करती हैं तो स्लीव्स पर यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। साथ ही इस तरह का डिजाइन प्लस साइज के लिए बेस्ट है। इस डिजाइन (Design)को बनाने के लिए आप शिफॉन फैब्रिक का ब्लाउज बनवा सकती हैं।
