Fancy dupatta design : आपके सलवार सूट को देंगे कमाल का लुक ये फैंसी दुपट्टे के ये डिज़ाइन, आप भी करे ट्राई

Fancy dupatta design : सलवार सूट तो हर महिला के वॉर्डरोब में मिल ही जाता है, लेकिन कई बार महिलाएं प्लेन सलवार सूट पहनने से हिचकिचाती (hesitant ) हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि उनमें वह स्टाइलिश नहीं लगेंगी। ऐसे में कुछ सलवार सूट अलमारी में ही रह जाते हैं और पहने भी नहीं जाते।
यूं तो सिंपल सलवार सूट को स्टाइल (Style )करने के कई विकल्प हैं, लेकिन अगर आप कुछ ज्यादा नहीं करना चाहती हैं तो सिर्फ एक डिजाइनर दुपट्टा आपके पूरे सलवार सूट का लुक बदल सकता है।
जैसा कि आपको बाजार में दुपट्टों के कई डिजाइन मिल जाएंगे, वैसे ही दुपट्टों में वैरायटी और पैटर्न की कोई कमी नहीं है। बाजार में आपको कई रंग, कढ़ाई, ट्रेडिशनल (traditional ) दुपट्टा मिल जाएगा। लेकिन आज हम आपको टाई एंड डाई आर्ट पर आधारित कुछ दुपट्टे के डिजाइन दिखाएंगे जो राजस्थानी परंपरा का एक अभिन्न अंग है।
Fancy dupatta design : लड्डू प्रिंट
इस तरह के प्रिंट में राउंड प्रिंट दुपट्टा देखा जा सकता है। इसमें भी आपको वैराइटी (Variety )मिलेगी। ये दुपट्टे आपको बाजार में 250 से 400 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।
Fancy dupatta design : जाल प्रिंट
टाई एंड डाई दुपट्टा (हाउ टू टाई एंड डाई) भी मेश प्रिंट्स में आता है। आप बारीक (fine ) और नाजुक मेश प्रिंट वाला दुपट्टा खरीद सकती हैं। इस तरह का दुपट्टा आपको बाजार में 350 से 500 रुपए में मिल सकता है।
Fancy dupatta design : क्लाउड प्रिंट दुपट्टा
ऐसे दुपट्टों में आपको अलग बेस कलर और क्लाउड (Claude )जैसा प्रिंट का अलग शेड नजर आएगा। यह कॉटन और शिफॉन का दुपट्टा आपको 150 से 250 रुपये में मिल सकता है।
Fancy dupatta design : छायादार दुपट्टा
टाई एंड डाई में आपको मल्टी शेडेड (multi shaded ) दुपट्टे भी मिल जाएंगे। इस दुपट्टे को आप किसी भी कलर के सिंपल सलवार सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये दुपट्टे आपको 300 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच आसानी से मिल सकते हैं।
Fancy dupatta design : बाटिक प्रिंट
बाटिक प्रिंटेड दुपट्टा आपको मार्केट ( Market )में कई स्टाइल में मिल सकता है। ये ज्यादातर सूती कपड़े में आते हैं। बाजार में इनकी कीमत 200 से 500 रुपये तक है।
Fancy dupatta design : चुनरी प्रिंट दुपट्टा
चुनरी प्रिंट भी एक पारंपरिक ( Traditional )राजस्थानी प्रिंट है। यह आपको साधारण मशीन प्रिंट और टाई एंड डाई दोनों में मिल जाएगा। इसकी कीमत करीब 250 से 500 रुपये होगी।
Fancy dupatta design : बहुरंगा बाटिक प्रिंट
कई रंगों में बाटिक प्रिंट वाला दुपट्टा भी आपके प्लेन सलवार सूट (Salwar suit ) को एक नया लुक देगा। इस तरह का दुपट्टा आपको 150 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में मिल सकता है।
Fancy dupatta design : बहुरंगा चुनरी प्रिंट दुपट्टा
Fancy dupatta design : मल्टीकलर टाई एंड डाई दुपट्टा भी चुनरी प्रिंट में आता है। सलवार सूट के अलावा इस दुपट्टे को लहंगे के साथ भी पहना जा सकता है। इसकी कीमत 450 रुपये से लेकर 700 रुपये तक है। हालांकि, सिल्क के कपड़ों में काफी वैरायटी है, कम क्वालिटी (quality ) के दुपट्टे थोड़े कम दाम में मिल सकते हैं।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।