Fancy salwar suit 2023 : इस साल अपने वॉर्डरोब शामिल करे ये फैंसी सलवार सूट

Fancy salwar suit 2023 : साल 2023 फैशन के मामले में काफी रिच रहने वाला है। इस साल हमने कई नए ट्रेंड देखे जो हम सभी को बहुत पसंद आए। हर साल की तरह इस साल भी हम आपके लिए फैशन ( Fashion ) से जुड़े कुछ ईयर एंडर्स लेकर आए हैं।
नीचे, हम आपके साथ साल भर में होने वाले रुझानों को साझा करते हैं, जो हमें और आपको पसंद आएंगे। इसी कड़ी में सिर्फ सलवार सूट के टॉप ट्रेंड्स की बात करें तो 80 के दशक के स्टाइल (Style ) और लुक को इस साल एक नए अंदाज में वापस लाया गया है.
लेकिन पुराने सलवार सूट में इतना एक्सपेरिमेंट देखने को मिला है कि हम इसे लेटेस्ट (Latest ) कह सकते हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं कि इस साल कौन सा ट्रेंड सबसे ज्यादा चर्चित रहा।
Fancy salwar suit 2023 : पाकिस्तानी सलवार सूट
पाकिस्तानी सलवार सूट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता क्योंकि इन्हें पहनकर हर लड़की खूबसूरत लगती है। लेकिन इस साल लाहौर और कराची के पाकिस्तानी ( Pakistani ) हैवी वर्क वाले सलवार सूट का काफी चलन देखने को मिला है क्योंकि ये पाकिस्तानी सूट काफी क्लासी होते हैं जिन्हें हम आसानी से किसी भी फंक्शन में पहन सकते हैं।
पाकिस्तानी सलवार सूट के चलन को देखते हुए हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन ( Design ) लेकर आए हैं। यदि आपने अभी तक हमारा यह लेख नहीं पढ़ा है, तो साझा किए गए लिंक पर जाकर अवश्य पढ़ लें। पाकिस्तानी भारी सलवार सूट डिजाइन पहनें और पार्टी का आकर्षण बनें।
Fancy salwar suit 2023 : शॉर्ट कुर्ती चूड़ीदार पायजामा के साथ
क्या आपने कभी चूड़ीदार पायजामा के साथ शॉर्ट कुर्ती (Short Kurti ) पहनी है? अगर नहीं तो शायद आप इस समय के फैशन ट्रेंड से अछूते रह गए हैं। जी हां, शॉर्ट कुर्ती के साथ चूड़ीदार पायजामा कभी फैशन ट्रेंड का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन इस बार यह फिर से वापस आ गया है।
लेकिन अब शॉर्ट शर्ट के साथ चूड़ीदार सिगरेट पैंट (cigarette pants ) पहनी जाने लगी है। इस ड्रेस की खास बात यह है कि आप इसे कैजुअल से लेकर मीटिंग्स से लेकर पार्टीज तक में पहन सकती हैं।
Fancy salwar suit 2023 : कशीदाकारी शारा सलवार सूट
शरारा फैशन ट्रेंड में वापस आ गया है। इस बार बाजार ( Market ) में सिर्फ शारा का सूट ही बिका है। सरारा अब सिर्फ सूट ही नहीं बल्कि पेपलम्स और क्रॉप टॉप के साथ भी पहना जाने लगा है। बॉलीवुड डीवाज़ को भी कई बार एम्ब्रॉएडर्ड शारा सूट में देखा गया है।
अगर आपने अभी तक शरारा सूट ट्राई नहीं किया है तो एक बार जरूर करें और इस साल के ट्रेंड का हिस्सा बनें। आप साझा लेख लिंक से शरारा सूट डिजाइन (Design ) का चयन कर सकते हैं। शरारा सूट आपको हर बार देगा नया लुक, इन 4 तरीकों से करें स्टाइल
Fancy salwar suit 2023 : अनारकली सलवार सूट
अनारकली सलवार सूट काफी समय से फैशन में है। इस ड्रेस में नए-नए एक्सपेरिमेंट भी किए जा रहे हैं, लेकिन इस बार अंगरखा डिजाइन, घेरदार अनारकली कुर्ता आदि का ट्रेंड काफी देखने को मिला। कुछ ने शॉर्ट अनारकली कुर्तियों के साथ घेरदार सलवार पहनी थी। वहीं कई महिलाओं ने धोती सलवार के साथ एक्सपेरिमेंट (experiment ) किया है। अनारकली सूट के लेटेस्ट डिजाइन जिन्हें आप फेस्टिवल में कैरी कर सकती हैं
Fancy salwar suit 2023 : फुलकारी सलवार सूट
Fancy salwar suit 2023 : इस बार फुलकारी सलवार सूट का चलन काफी देखा गया है। बता दें कि फुलकारी पंजाब की पारंपरिक कढ़ाई है, जिसे आप लोक कला भी कह सकते हैं। पूरे पंजाब में आपको कई फुलकारी (Phulkari ) सलवार सूट डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन इस बार इसका चलन सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि सभी राज्यों में देखा जा रहा है।
इसका ट्रेंड देखकर हमने भी कुछ डिजाइन्स आपके साथ शेयर की हैं। यदि आपने अभी तक इस लेख को नहीं पढ़ा है, तो आप इसे साझा लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं। फुलकारी दुपट्टे को कुर्ती के साथ इस तरह स्टाइल (Style ) करें, आपके दोस्त देखते रह जाएंगे

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।