Fashion : अनारकली सूट में इम्प्रेस करना चाहती हैं तो गौहर खान के इस लुक से टिप्स लें

Fashion : शादी का सीजन चल रहा है, जिसमें कई फंक्शन(function) हैं। पीला, मेहंदी और संगीत ऐसे कार्यक्रम हैं जहां लोग ज्यादातर पारंपरिक कपड़े पहनना पसंद करते हैं। लड़कियों के एथनिक वियर(ethnic wear) की बात करें तो अनारकली सूट (anarkali suit)एक ऐसा आउटफिट है जिसके बाद लड़कियां आग लगाने के लिए तैयार हो जाती हैं।
Fashion : ऐसे में आज हम आपको अनारकली(anarkali) पहनने का शाही तरीका बताएंगे। दरअसल, हाल ही में गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत (Beautiful)नजर आ रही हैं।
ज्वेलरी के इस ट्रेडिशनल स्टाइल की हर कोई तारीफ कर रहा है। अगर तस्वीरें आपको अनारकली सूट पहनने को मजबूर करती हैं तो आप उनके लुक से टिप्स ले सकती हैं। आप इस तरह के सूट में शादी (wedding)में जा सकती हैं या शादी में चकाचौंध कर सकती हैं।
Fashion : Organza दुपट्टा लुक को पूरा करता है
ऐसे सूट आपको मार्केट में मिल जाएंगे। अनारकली सूट कुर्ते में मोतियों का काम है। गौहर ने इसके साथ ऑर्गेंजा का दुपट्टा कैरी किया था। दुपट्टे का हैवी बॉर्डर इस सूट के लुक(look) को कंप्लीट कर रहा है।
Fashion : खूबसूरत ईयरिंग्स कैरी करती हैं
इस आउटफिट के साथ गौहर खान ने बेहद खूबसूरत ईयरिंग्स कैरी किए थे। न्यूड लिप शैडो (nude lip shadow)लगाया जाता है और कोहल रिम्ड आई मेकअप किया जाता है। साथ ही उन्होंने चप्पल भी कैरी की।
