मनोरंजन

Fashion Tips : एथनिक वियर में पर्पल कलर को करे शामिल,दिखेंगी बेहद कमाल

Fashion Tips :  पर्पल कलर को आप अपने एथनिक वियर (ethnic wear) कलेक्शन में भी शामिल कर सकती हैं। इसके लिए लेख में बताए गए ये टिप्स (tips) आपके बहुत काम आएंगे।

इस शादी (wedding) के मौसम में भी, क्या आप अपने लिए कुछ पर्पल एथनिक ड्रेस की तलाश कर रहे हैं?आपको बता दें कि पर्पल कलर (purple color) इस बार काफी हॉट ट्रेंड बना हुआ है और डार्क से लेकर लाइट और पेस्टल कलर्स हम महिलाओं के फेवरेट बन गए हैं।

ऐसे में एथनिक फैशन में भी आपको पर्पल कलर में कई वैरायटी देखने को मिल जाएंगी। आइए आपको बताते हैं कि पर्पल एथनिक ड्रेस में आप कैसे ट्रेंडी और स्टाइलिश (trendy and stylish)  दिख सकती हैं।

Fashion Tips : मैटेलिक वॉयलेट पर्पल लहंगा

इस तस्वीर में फैशन इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस प्राजिक्ता कोहली मैटेलिक पर्पल रॉ सिल्क फैब्रिक का लहंगा पहने हुए हैं। इस तरह के लहंगे इन दिनों ट्रेंड में हैं।

लहंगे को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक (trendy look) देने के लिए प्राजिक्ता कोहली ने डीप-वी नेकलाइन वाली चोली कैरी की थी। भारी ब्रेस्ट वाली महिलाएं भी इस तरह की ब्रा कैरी कर सकती हैं।

लहंगे को डिफरेंट लुक देने के लिए आप प्राजिक्ता की तरह मैटेलिक अफ्रीकन वॉयलेट Metallic African Violet) कलर्ड क्रश्ड सिल्क फैब्रिक का दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

Fashion Tips : चाइनीज पर्पल कांजीवरम सिल्क साड़ी

इस तस्वीर में एक्ट्रेस को आप चाइनीज पर्पल कांजीवरम सिल्क साड़ी (Kanjeevaram Silk Saree) में देख सकते हैं। यह रंग इन दिनों चलन में है और यह रेशमी कपड़ों पर अधिक चमकदार और जीवंत लगता है।

कांजीवरम सिल्क हमेशा से चलन में है और इसमें आपको कई वैरायटी मिल जाएंगी। अब आपको कांजीवरम सिल्क साड़ियों में भी कम कीमत में डिजाइनर साड़ियां मिल सकती हैं।

अगर आपको साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज (matching blouse) पीस नहीं मिल रहा है तो आप साड़ी के साथ मेटैलिक लैवेंडर, गोल्डन या ग्लॉसी ग्रेप कलर्ड ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Fashion Tips : प्रिंटेड पर्पल लहंगा

एक्ट्रेस ने इस तस्वीर में डिजाइनर प्रिंटेड (designer printed) पर्पल लहंगा पहना हुआ है। लहंगे पर भी हाथ से कढ़ाई की जाती है और इसे अलंकृत बॉर्डर से सजाया जाता है। आप इस तरह के लहंगे को फिर से बना सकती हैं।

समर वेडिंग सीजन के हिसाब से ये लहंगा काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। खासकर उन लोगों के लिए जो हैवी लहंगों की जगह लाइट वेट लहंगे पसंद करते हैं, यह एक अच्छा ऑप्शन है।

इस तरह के लहंगे के साथ आप पर्ल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं और डिजाइनर चोली पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इन दिनों कोऑर्डिनेटिंग ड्रेसिंग (coordinating dressing का एक फैशन है, जहां ऊपर और नीचे एक ही डिजाइन और प्रिंट होता है।

Fashion Tips : एथनिक वियर में पर्पल कलर को करे शामिल,दिखेंगी बेहद कमाल
photo by google

Also Read –  Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम

Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन

Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में

Important  अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

सुलेखा साहू

समाचार संपादक @ हुड़दंग न्यूज (दबंग शहर की दबंग खबरें)समाचार / लेख / विज्ञापन के लिए संपर्क कीजिये-  hurdangnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button