Fashion Tips : इस शादी के मौसम में साड़ी पहनने की योजना बना रही हैं,दीपिका पादुकोण के कलेक्शन को करे टॉय

Fashion Tips : शादियों का सीजन शुरू होते ही हर कोई इसकी तैयारियों में लग जाता है. खासकर लड़कियां इस मौके पर परफेक्ट (perfect)दिखने और खूबसूरत(beautiful) दिखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। आजकल लड़कियों में साड़ी पहनने का चलन काफी बढ़ गया है। साड़ियों(sarees) के इस बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब साड़ियों के तरह-तरह के डिजाइन(design) और पैटर्न बाजार में उपलब्ध हैं।
Fashion Tips : अगर आप भी इस वेडिंग सीजन किसी शादी (wedding)या पार्टी में शामिल होने जा रही हैं और साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साड़ी कलेक्शन से प्रेरणा ले सकती हैं।
रफल्ड साड़ियां काफी समय से चलन में हैं। इस साड़ी के प्रति दीवानगी को देखते हुए दीपिका पादुकोण ने खुद इसे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में चुना था। अबू जानी संदीप खोसला की सफेद साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत(beautiful) लग रही थीं। साथ ही एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ पर्ल ज्वैलरी कैरी(carry) की थी।
Fashion Tips : चमकदार सेक्विन साड़ी
अगर आप किसी शादी या पार्टी में डिफरेंट और शानदार लुक(look) पाना चाहती हैं तो दीपिका की ये शिमरिंग सीक्विन साड़ी आपके लिए परफेक्ट साबित होगी। सब्यसाची की इस डिजाइनर साड़ी को एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहना था। रस्ट ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक कलर की यह साड़ी आपको स्टाइलिश (styles)लुक देगी। साथ ही ऑल-ब्लैक ट्यूब ब्लाउज़ आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
अगर आप किसी फंक्शन में हैवी लुक के लिए जाना चाहती हैं, तो आप दीपिका की ऑफ-व्हाइट एम्बेलिश्ड साड़ी से प्रेरणा ले सकती हैं। यह साड़ी आपको ट्रेडिशनल लुक तो देगी ही, इसका डिजाइन(design) और पैटर्न भी आपको ट्रेंडी बनाएगा। आप इस स्ट्रैपी ब्लाउज़ को नाजुक कढ़ाई वाले स्पार्कलिंग सेक्विन के साथ पेयर कर सकती हैं।
Fashion Tips : ब्रीजी प्लीटेड साड़ी
Fashion Tips अगर आप बेहद लाइट और सिंपल लुक चाहती हैं तो आप दीपिका पादुकोण की इस ब्राइट साड़ी को चुन सकती हैं। पेस्टल ड्रेप वाली यह साड़ी कैजुअल लुक में भी आपको खूबसूरत बनाएगी। आप स्लीवलेस सनशाइन येलो ब्लाउज़(blouse) को साड़ियों के साथ येलो, बेबी पिंक और पाउडर ब्लू के पेस्टल शेड्स में कैरी कर सकती हैं।
Fashion Tips : मस्टर्ड येलो साड़ी
अगर आप किसी भी मौके पर प्योर ट्रेडिशनल लुक में जाना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की ये मस्टर्ड येलो साड़ी आपके लिए परफेक्ट साबित होगी। सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई इस साड़ी पर गोल्ड वर्क इसे और खूबसूरत (beautiful)बना रहा है। इस साड़ी के साथ आप पेस्टल ग्रीन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही एक्सेसरीज और जूड़ा इस लुक को दिलचस्प बना देगा।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।