Anarkali Kurtis design: महिलाओं को तैयार होना बहुत पसंद(like)होता है। इसके लिए वे हर दिन अपने लुक(look) में अलग-अलग बदलाव करती हैं। साथ ही, वे लेटेस्ट(latest) ट्रेंड को फॉलो करने से भी नहीं हिचकिचाती हैं। कई महिलाओं को सूट(suit) पहनना बहुत पसंद(like) होता है।

इसके लिए वे इंटरनेट की मदद से नए-नए डिजाइन(design) ढूंढती हैं और टेलर की मदद से अपनी पसंद(like) के हिसाब से डिजाइन कराती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि साधारण सलवार-सूट के साथ-साथ इन दिनों मार्केट(market)में अनारकली कुर्तियों का ट्रेंड(trend) खूब देखने को मिल रहा है। इसलिए आज हम आपको अनारकली कुर्तियों के लेटेस्ट(latest) डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें आप फेस्टिव सीजन में घर के किसी भी छोटे-बड़े इवेंट से लेकर किसी भी जगह ट्राई (try)कर सकती हैं और बेहद स्टाइलिश(style)दिख सकती हैं।
1- सेल्फ मेड अनारकली Anarkali Kurtis design
इस तरह की कुर्ती बेहद स्टाइलिश(stylish) लगती है। अगर आप एक ही रंग में स्टाइल करना पसंद (like)करती हैं, तो आप कुछ इस तरह की अनारकली पहन सकती हैं। मोनोक्रोमैटिक लुक(look) के साथ मेकअप को न्यूड रखें। ऐसा करने से आपका लुक(look) बेहद खूबसूरत( beautiful) लगेगा। साथ ही, इस लुक को पूरा करने के लिए नेट(net) का वपट्टा ड्रेप किया जाता है। आप चाहें तो प्लेन वपट्टा भी कैरी(carry) कर सकती हैं। आपको मार्केट(market) में ऐसी ड्रेस करीब 2000 से 3000 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।

2-एम्ब्रॉयडरी Anarkali Kurtis design
अगर आप थोड़ी हैवी डिजाइनर ड्रेस पहनना पसंद(like) करती हैं, तो आप कुछ इस तरह की अनारकली चुन सकती हैं। आपको मार्केट में ऐसी अनारकली करीब 2500 से 3500 रुपए में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही, आप चाहें तो किसी डिजाइनर(designs) की मदद से इस तरह की कुर्ती को कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। जूलरी के लिए आप हैवी इयररिंग्स(earring) चुन सकती हैं। साथ ही, इस लुक को पूरा करने के लिए नेट(net) का वपट्टा वर्क के साथ ड्रेप किया जाता है।

3-जिरकोन वर्क वाली हैवी Anarkali Kurtis design
इस तरह का लुक(look) बेहद क्लासी और स्टाइलिश(stylish) लगता है। अगर आप किसी पार्टी(party) या शादी में अनारकली कुर्ती पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह के वर्क(work) वाले कुछ ऑप्शन चुन सकती हैं। साथ ही, इस लुक को कंप्लीट और स्टाइलिश(stylish) बनाने के लिए आप वेलवेट ओपटा पहन सकती हैं। आप चाहें तो अनारकली के रंग और पसंद(like) के हिसाब से कोई और फैब्रिक ओपटा भी चुन सकती हैं। इस तरह की अनारकली आपको मार्केट में करीब 3500 से 5000 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।








