Anarkali Suit Designs : रक्षाबंधन के खास मौके पर अच्छे लगेंगे ये अनारकली सूट, देखें डिज़ाइन
Anarkali Suit Designs : रक्षाबंधन का त्योहार दोनों भाई-बहनों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन बहन अपने भाई को रक्षाबंधन बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। इस दिन को खास बनाने के लिए वह अपने लिए अलग-अलग डिजाइन की ड्रेस भी ढूंढती हैं,
ताकि उन्हें पहनकर वह अपना लुक बदल सकें। अगर आप भी रक्षाबंधन के खास मौके पर अच्छा दिखना चाहती हैं तो इसके लिए अंगरेखा अनारकली सूट ( Anarkali Suit Designs ) स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप अच्छी दिखेंगी.
बहुरंगा अंगरखा अनारकली सूट
रक्षाबंधन त्योहार पर खूबसूरत दिखने के लिए आप मल्टी कलर अंगरखा स्टाइल अनारकली सूट पहन सकती हैं, इस तरह के सूट में आपको लेयर्स के हिसाब से डिजाइन मिलेंगे। इसके साथ ही आपको नीचे गोटा पट्टी वर्क बॉर्डर मिलेगा।
साथ ही दुपट्टा भी एक ही रंग में उपलब्ध होगा। इसे स्टाइल करने से आपका पूरा सूट अच्छा लगेगा। इस तरह के सूट डिजाइन को पहनकर आप बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। यह सूट ( Anarkali Suit Designs) आपको बाजार में 1,000 से 2,000 रुपये तक मिल जाएगा.
प्रिंटेड अंगरखा अनारकली सूट
रक्षाबंधन के त्योहार पर सिंपल लुक के लिए आप प्रिंटेड अंगरखा अनारकली सूट स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप अच्छी दिखेंगी. इसमें आपको पूरे सूट पर प्रिंट मिलेगा। नीचे लेस वर्क डिज़ाइन होगा। इससे आपका सूट अच्छा लगेगा. मार्केट में इस तरह के सूट के साथ प्लेन दुपट्टा मिल जाएगा। यह अच्छा लगेगा. ऐसे सूट आपको बाजार में 500 से 1000 रुपए तक मिल जाएंगे।
गोटा वर्क अनारकली सूट
आप रक्षाबंधन के दिन पहनने के लिए गोटा वर्क वाले अंगरखा अनारकली सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको पूरे सूट के बॉर्डर पर जो डिजाइन मिलेगा वह गोटा वर्क वाला होगा। इससे आपका सूट अच्छा लगेगा. इसके अलावा आपका लुक भी अलग दिखेगा। इस तरह के सूट के साथ आपको ऑर्गेना दुपट्टा मिलेगा। इस सूट को पहनने के बाद आपको अच्छा महसूस होगा। ऐसे सूट आपको बाजार में 500 से 800 रुपए तक मिल जाएंगे।