Bridal Choker Designs: गले में पहनें चोकर, देखें खूबसूरत लेटेस्ट डिजाइन

Bridal Choker Designs : आजकल सूट, साड़ी, लहंगे के साथ चोकर पहनने का फैशन है। गले में चोकर बेहद खूबसूरत लगता है। आप करवा चौथ पर इस तरह का चोकर पहन सकती हैं।
1-Bridal Choker Designs: चोकर डिजाइन
अगर आप साड़ी और लहंगे पर कुछ दिलचस्प ज्वेलरी न पहनें तो लुक अधूरा लगता है। आपका नेकपीस आपकी खूबसूरती को बढ़ाता है। साड़ी पर चोकर पहनकर आप अपने लुक को निखार सकती हैं। भूसा देखने में बहुत सुंदर है। आप रंग-बिरंगे मोतियों से बना चोकर पहन सकती हैं।
2-रानी हर Bridal Choker Designs
लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप रानी हर डिजाइन वाला लेयर नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं। लेयर्ड नेकलेस अच्छा लगता है. साथ ही, साड़ी के साथ पहनने पर यह शाही लुक देता है। इस प्रकार का हार पेंडेंट की दो परतों के साथ उपलब्ध है। मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका उपलब्ध हैं। इसे पहनने के बाद आपका चेहरा अच्छा दिखता है। इस तरह का नेकलेस आपको बाजार में 200 से 300 रुपए तक मिल जाएगा।
3-मोती Bridal Choker Designs
अगर आप सिल्क साड़ी को स्टाइल कर रही हैं तो इसके साथ पर्ल लेयर नेकलेस सेट कर सकती हैं। इस तरह का लेयर्ड नेकलेस सेट पहनने के बाद अच्छा लगता है। इस पर ब्रोच डिजाइन है। पूरी माला दोहरे रंग में रंगी होगी। पहनने पर आपका नेकलेस अच्छा लगेगा। ऐसे सेट आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। आप इसे ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको बाजार में 100 से 200 रुपये में मिल सकते हैं.
4-कुन्दन वर्क लेयर्ड Bridal Choker Designs
लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप कुंदन वर्क लेयर नेकलेस को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा भी रानी की तरह खूबसूरत दिखेगा। मार्केट में आपको ऐसे नेकलेस सेट अलग-अलग रंग और डिजाइन में मिल जाएंगे। इसके साथ मांग टीका और ईयररिंग्स भी मिल रहे हैं। यह और भी खूबसूरत लगेगा. बाजार में आपको इस तरह का नेकलेस सेट 300 से 400 रुपये में मिल जाएगा।
5-ऑक्सीडाइज्ड Bridal Choker Designs
या मेटल लुक वाली ज्वेलरी कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की कुछ खास डिजाइन्स खरीद सकती हैं। आप सोने के साथ-साथ मोती और स्टोन से बने इस तरह के चोकर भी खरीद सकते हैं। ये साड़ी और लहंगा हर किसी पर खूबसूरत लगेगामल्टी कलर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी भी काफी चलन में है। आप इस प्रकार का चोकर खरीद सकते हैं। ये सूट में भी अच्छा लगता है.
