Chunri Saree Reuse : चुनरी साड़ी से बनाएं ऐसे आउटफिट, दिखेगी खूबसूरत

By: इमरत कुमार

On: Wednesday, August 7, 2024 6:16 PM

Google News
Follow Us

Chunri Saree Reuse :  चुनरी साड़ियाँ पहनने में हल्की होती हैं। इसलिए यह आसानी से बंध जाता है. लेकिन कभी-कभी हमारा इसे पहनने का मन नहीं करता। ऐसे में यह लंबे समय तक अलमारी में रखा रहता है। आप इसका पुन: उपयोग कर सकते हैं.

साड़ी पहनने का शौक तो हम सभी को होता है. लेकिन अक्सर हम एक ही डिजाइन की साड़ियां पहनकर बोर हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम ऑफिस या किसी फंक्शन में जल्दी-जल्दी मिलने का कोई और विकल्प नहीं आजमाते। ऐसे में हम आरामदायक कपड़े बाहर से खरीदते हैं।

इससे हमारा पैसा ज्यादा खर्च होता है. अगर आप भी चुनरी साड़ी ( Chunri Saree Reuse ) का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, तो इसे दोबारा इस्तेमाल करके किसी अच्छे दर्जी द्वारा डिजाइन की गई पोशाक पहनें। इससे आपकी साड़ी दोबारा इस्तेमाल लायक हो जाएगी।

गाउन ड्रेस तैयार कर लीजिए

अगर आप अपने वेस्टर्न वियर को ट्रेडिशनल टच देना चाहती हैं तो इस साड़ी से गाउन ड्रेस डिजाइन कर सकती हैं। इस तरह की पोशाक बनने के बाद बहुत अच्छी लगती है। इसके ऊपर फ्रॉक स्टाइल गाउन है। नीचे की तरफ फ्लेयर्ड स्कर्ट बनाई गई है, जो देखने में अच्छी लगती है।

इस तरह के आउटफिट को आप कभी भी स्टाइल कर सकती हैं। आप इसमें अच्छे लग रहे हैं. इसे बनाने के लिए आपको दर्जी को डिज़ाइन दिखाना होगा और अपना सटीक माप देना होगा। आपकी ड्रेस 1,000 से 1,200 रुपये में तैयार हो जाएगी.

स्लिट कट सूट करवाएं तैयार

आजकल बाजार में सूट के कई डिजाइन देखने को मिलते हैं। लेकिन यह सब पुराना लगने लगा है। आप स्लिट कट डिजाइन वाले ऐसे सूट डिजाइन बना सकती हैं। यह आपको अच्छा दिखता है. इसमें आप चुनरी साड़ी में स्लिट कट कुर्ती डिजाइन तैयार करवा सकती हैं। इससे आप किसी भी तरह का नेकलाइन डिजाइन बना सकती हैं। इससे सूट और भी खूबसूरत लगेगा।

लॉन्ग कुर्ती के साथ स्कर्ट करें डिजाइन

आप अपनी चुनरी साड़ी का उपयोग लंबी कुर्ती के साथ स्कर्ट को सजाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए चुनरी साड़ी के साथ अपर कुर्ती भी तैयार की जाएगी. लोअर स्कर्ट प्लेन डिजाइन में बनाई जाएगी। इसके साथ ही वही कपड़ा ले लेना और छन्नू भी खरीद लेना. फिर इसे स्कर्ट के साथ पहनें। इस तरह का सूट पहनने से आपको अच्छा महसूस होगा। ये डिजाइन भी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।

Chunri Saree Reuse : चुनरी साड़ी से बनाएं ऐसे आउटफिट, दिखेगी खूबसूरत
Chunri Saree Reuse : चुनरी साड़ी से बनाएं ऐसे आउटफिट, दिखेगी खूबसूरत

For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment