हर कोई दीवाना हो जाएगा Anarkali Suit का, देखें डिजाइनिंग सूट

By: शुलेखा साहू

On: Monday, June 24, 2024 12:56 AM

हर कोई दीवाना हो जाएगा Anarkali Suit का, देखें डिजाइनिंग सूट
Google News
Follow Us

Anarkali Suit – बाजार में हर दिन कुछ नया और क्लासी सूट सलवार आ रहे हैं तो वहीं आज हम आपको अनारकली सूट सेट के बारे में बताएंगे, जिनके अलग-अलग डिजाइन आप ट्राई करके बेहद ही खूबसूरत दिखेंगे।

हालांकि बाजारों में कीमत भी बड़ी ही किफायती है हालांकि 800 से ₹1200 में आपको बाजार में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश अनारकली सूट मिल जाएंगे   ।  महिलाओं की पहली पसंद अनारकली सूट को माना जाता है अगर आप शादी फंक्शन या बर्थडे पार्टी में जाती हैं तो लोग तारीफ करना नहीं भूलेंगे।

अनारकली सूट को बड़ी ही मेहनत के साथ बनाया जाता है और अनारकली सूट को आप ऑफिशियल या कैजुअल भी पहन सकते हैं हालांकि ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में दोनों जगह इस सूट सलवार को आप खरीद सकती हैं।
 इसके अलावा शादी विवाह हल्दी फंक्शन मेहंदी रस्म बर्थडे पार्टी सहित अन्य किसी भी कार्यक्रम में या फंक्शन में आप सूट सलवार को पहनकर जा सकती हैं ।

Anarkali Suit – दुपट्टा के साथ उपल्ब्ध है सूट 

यह काफी लंबा होता है जिसके कारण आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा हालांकि अनारकली सूट के साथ लाइट मेकअप करना चाहिए। एक बात और आपको बता देता हूं कि इस सूट सलवार के साथ दुपट्टा भी आपको फ्री में ही मिल सकता है।

Anarkali Suit – पिंक कलर सूट 

अगर आप पिंक कलर का अनारकली कुर्ती सेट ले रही हैं तो बेहद ही खूबसूरत आपके ऊपर लगेगा। हालांकि माना जाता है कि महिलाओं एवं लड़कियों की पहली पसंद ही पिंक कलर होती है जिसके बाद आप किसी भी फंक्शन या कार्यक्रम में पहन कर बेहद खूबसूरत लगेंगे। अगर अनारकली सूट के साथ पिंक कलर से ही मैचिंग दुपट्टा भी है तो बेहद ही खूबसूरत  लगेगा ।

Anarkali Suit – दुल्हन का रेड कलर 

अगर हम अन्य कलर की बात करें तो अनारकली सेट रेड कलर और मैरून कलर भी बाजार एवं ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध है । इसके ऊपर डीप प्रिंटिंग भी आपको मिल जाएगा। जो की कमाल का लुक देगा।  किसी कार्यक्रम में आप पहन रही हैं तो बेहद ही स्टाइलिश आप दिखेंगी , वही अगर हम गर्मियों की बात करें तो गर्मियों में निकलने से पहले भी आप इस सूट सलवार को पहन सकती है। क्योंकि यह पूरी तरीके से आपको सुरक्षित रखेगा और धूप लगने से बचाएगा भी। इसके बाद आप बेहद ही खूबसूरत लगेंगे हालांकि अन्य डिजाइन एवं कलर पर भी सूट सेट बाजारों में उपलब्ध है । एक बात और कॉटन फैब्रिक में बनाया कुर्ती सेट गर्मियों के अलावा ठंडियों में भी आपके लिए बेहद ही लाभदायक रहेगा।
हर कोई दीवाना हो जाएगा Anarkali Suit का, देखें डिजाइनिंग सूट
हर कोई दीवाना हो जाएगा Anarkali Suit का, देखें डिजाइनिंग सूट

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment