Formal Outfits Designs : ऑफ़िस वियर के लिए स्टाइल करें ये फ़ॉर्मल ऑउटफिट ,देखें खूबसूरत तस्वीर

By: इमरत कुमार

On: Friday, October 18, 2024 10:23 PM

Formal Outfits Designs : ऑफ़िस वियर के लिए स्टाइल करें ये फ़ॉर्मल ऑउटफिट ,देखें खूबसूरत तस्वीर
Google News
Follow Us

Formal Outfits Designs : हम सभी चाहते हैं कि ऑफिस लुक हमेशा परफेक्ट होना चाहिए। यही सोच कर हम हर रोज कुछ ना कुछ नया स्टाइल करते हैं. लेकिन कई बार उस लुक में हम अच्छे लगते हैं. तो कई बार लुक अजीब लगने लगता है। इसी कारण होता है.कि एक ही जैसे हर रोज कपड़े पहनना पसंद नहीं करते इस आपको लुक सबसे अलग नहीं एक जैसे नजर आने लगता है.

ऐसे में जरुरी है. कि आप अपने लिए अच्छे और अलग तरीके के फॉर्मल आउटफिट्स बनवाएं या ख़रीदे जिससे आप ऑफिस वियर में एक नया लुक पा सकती हैं.हम आपको बताते हैं. कि किस तरह के फॉर्मल आउटफिट्स को कैसे स्टाइल करें.

वी नेकलाइन स्लीवलेस टॉप और स्कर्ट

आप अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट दिखाने के लिए भी भी नेकलेस टॉप और स्कर्ट को बियर कर सकती है. इस तरह के टॉप के साथ जींस पहनने के बाद और भी ज्यादा अच्छी लगेंगी साथ ही परफेक्ट लुक के लिए आप प्लेन और स्लीवलेस ऑउटफिट को खरीदें। इस प्लान स्कर्ट के साथ ही स्टाइल करें साथ में पहनने के लिए हाई हील्स और खूबस इयररिंग्स को भी वेयर कर सकती हैं इससे आपके लुक को ऑफिस में अलग और अच्छा लगेगा

फ्लेयर्ड ड्रेस करें स्टाइल

ऑफिस वेयर में सिर्फ पैंट शर्ट या स्कर्ट पहन कर ही जाते हैं तो ऐसा नहीं है। आप ऑफिस में पहनने के लिए प्लेयर ड्रेस को भी स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद आपके लुक में चार चांद लगा देंगे इसमें आपको कमर के पास बेल्ट का डिजाइन भी मिलता है.

साथ ही स्लीवलेस आपको फुल मिलती है. इसके अलावा इसमें आपको भी नेक लाइन डिजाइन मिलता है. यह ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगती हैं. इससे आप मिनिमल ज्वेलरी के साथ बीयर कर सकती है मार्केट में इस तरह की ड्रेस आपको ₹500 में मिल जाएगी।

ब्लेजर के साथ जींस करें स्टाइल

जरूरी नहीं है कि ऑफिस में पहनने के लिए आप फॉर्मल पैंट खरीदने की जरूरत पड़ेगी। आप डेनिम जींस के साथ भी ब्लेजर को स्टाइल कर सकती हैं. इसके नीचे पहनने के लिए टीशर्ट को स्टाइल करें इससे आपका लुक और भी काफी ज्यादा अच्छा लगेगा साथ ही इसमें आप लंबी और खूबसूरत दिखेगा इस तरह का पूरा आउटफिट आपको ₹1000 में मिल जाएगा।

Formal Outfits Designs : ऑफ़िस वियर के लिए स्टाइल करें ये फ़ॉर्मल ऑउटफिट ,देखें खूबसूरत तस्वीर
Formal Outfits Designs : ऑफ़िस वियर के लिए स्टाइल करें ये फ़ॉर्मल ऑउटफिट ,देखें खूबसूरत तस्वीर
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment