Ghaziabad Market : उत्तरप्रदेश का यह मार्केट है बेस्ट, ख़रीदे कुर्ती और चूड़ियाँ

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, August 11, 2024 3:32 PM

Ghaziabad Market : उत्तरप्रदेश का यह मार्केट है बेस्ट, ख़रीदे कुर्ती और चूड़ियाँ
Google News
Follow Us

Ghaziabad Market : हम सभी को शॉपिंग करना पसंद है. और महंगाई आसमान छू रही है. हम विशेष रूप से कम कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद खरीदने के लिए हर दिन नए बाज़ार तलाशते हैं। तीज-त्योहारों के दौरान इन बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिलती है

ऐसे में दिल्ली एनसीआर का एक बाजार इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद के तुराब नगर बाजार की। तो आइए जानते हैं क्या है इस ( Ghaziabad Market ) मार्केट की खासियत।

तुरब नगर बाजार से क्या खरीदें?

ये मार्केट बहुत बड़ा है. यहां से आप लेडीज फैशन से जुड़ी कई चीजें खरीद सकती हैं। इस ( Ghaziabad Market ) मार्केट में आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के मुताबिक ट्रेडिशनल या वेस्टर्न ड्रेसेज बेहतरीन रेट और डिजाइन में मिल जाएंगी।

इसके अलावा आप इस बाजार से आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं। शॉपिंग के लिए आपको अन्य सामान जैसे चूड़ियाँ, झुमके, हार आदि भी देखने को मिलेंगे।

तुरब नगर बाज़ार कैसे पहुँचें?

इस बाजार में घूमने और खरीदारी करने के लिए आप मेट्रो की मदद ले सकते हैं। यहां का निकटतम मेट्रो स्टेशन वैशाली है। वैशाली से आप रिक्शा या कैब की मदद से यहां आ सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आप प्राइवेट ट्रांसपोर्ट से आ रहे हैं तो आपको यहां पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी।

तुरब नगर बाजार का समय क्या है?

गाजियाबाद में यह बाजार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है।( Ghaziabad Market ) इसके अलावा रविवार को यह बाजार पूरी तरह से बंद रहता है।

Ghaziabad Market : उत्तरप्रदेश का यह मार्केट है बेस्ट, ख़रीदे कुर्ती और चूड़ियाँ
Ghaziabad Market : उत्तरप्रदेश का यह मार्केट है बेस्ट, ख़रीदे कुर्ती और चूड़ियाँ

HINDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment