Bangles UP के इस मार्केट में मात्र ₹1 मिलती है एक दर्जन चूड़ियां, देखे सुंदर डिजाइन

By: इमरत कुमार

On: Saturday, July 6, 2024 7:22 AM

Bangles UP के इस मार्केट में मात्र ₹1 मिलती है एक दर्जन चूड़ियां, देखे सुंदर डिजाइन 
Google News
Follow Us

Bangles UP :  महिलाओं के हाथ में रंग बिरंगी चूड़ियां बेहद ही खूबसूरत लगती हैं तो इनको बनाने में भी बहुत सारी मेहनत के बाद खूबसूरत चूड़ियां मार्केट में आती हैं। हालांकि हर शहर राज्य में चूड़ियों के अपने-अपने दम होते हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश में मात्र एक रुपए में आप एक दर्जन चूड़ियां खरीद सकते हैं आज हम आपको बताएंगे कि आप मार्केट में कैसे पहुंचे और चूड़ियां कहां से खरीदें।

महिलाओं के हाथों में रंग बिरंगी चूड़ियां बेहद खूबसूरत और प्यारी लगती हैं तो हम आपको आज एक ऐसी जगह बताएंगे जहां पर बहुत खूबसूरत चूड़ियां बेहद कम दाम पर मिल जाएगी ।

Bangles UP : थोक के भाव चूड़ियां

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर में की चूड़ियां देश-विदेश तक जानी जाती है बता दे कि यहां की बनी हुई चूड़ियां देश नहीं विदेशों तक जाती है फिलहाल फिरोजाबाद शहर के हर गली चौराहे में कांच की कई सारी चूड़ियां डिजाइनिंग में आपको मिल जाएगी और फिरोजाबाद  शहर से सस्ती चूड़ियां पूरे भारत में कहीं नहीं मिलेंगे।
फिरोजाबाद शहर के बीचो-बीच मार्केट में थोक के भाव चूड़ियां बेची जाती है। देखने में बहुत ही खूबसूरत और खानखनाने वाली चूड़ियां पूरे बाजार में गूंजती रहती हैं और इन चूड़ियों की रंग बिरंगी फैंसी चूड़ियों को लोग देखकर बहुत ही आकर्षित हो जाते हैं आप बता दे की मात्रा ₹1 में एक दर्जन चूड़ियां इस बाजार में आपको मिल जाएंजायेंगी।
Bangles UP के इस मार्केट में मात्र ₹1 मिलती है एक दर्जन चूड़ियां, देखे सुंदर डिजाइन 
Bangles UP के इस मार्केट में मात्र ₹1 मिलती है एक दर्जन चूड़ियां, देखे सुंदर डिजाइन
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment