Latest Suit Neck Design: करवा चौथ पर सलवार-सूट नेकलाइन के ट्रेंडी डिजाइन ट्राई करें
Latest Suit Neck Design : सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के अनुसार नेक लाइन डिजाइन का चुनाव करना चाहिए। इसके लिए अपने शरीर के प्रकार को ध्यान में रखें।
हम सभी अलग-अलग सलवार सूट पहनते हैं। इसमें आपको कई तरह के कलर कॉम्बिनेशन और डिजाइन देखने को मिलेंगे। अगर हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स की बात करें तो अक्सर हम रेडीमेड सूट खरीदने की बजाय उसे कस्टमाइज करना पसंद करते हैं।
Latest Suit Neck Design : होल नेक डिज़ाइन
आपको कीहोल्स में कई तरह के डिज़ाइन मिलेंगे। इसके लिए आप नेकलाइन के लिए बोट स्टाइल पैटर्न चुन सकती हैं। इस तरह का लुक बेहद सोबर और स्टाइलिश लुक देता है। आप चाहें तो सूट के किनारों पर एक से ज्यादा कीहोल डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इस तरह का लुक आपको बेहद आकर्षक दिखने में मदद करेगा।
Latest Suit Neck Design : स्टाइलिश वी-गर्दन डिजाइन
अगर आप प्लंजिंग नेकलाइन पहनना पसंद करती हैं, तो वी-नेक से बेहतर विकल्प शायद ही कोई हो। सिंपल और प्लेन नेकलाइन के अलावा आप वी को कई तरह से कस्टमाइज लुक भी दे सकती हैं। इसके लिए आप अलग-अलग डिजाइन के गोटा-लेस चुनकर इसे नेक बॉर्डर पर लगा सकती हैं।
Latest Suit Neck Design : डीप नेक डिजाइन
अगर आपको डीप नेक पहनना पसंद नहीं है और आप सिंपल डिजाइन को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस तरह की बैन नेक लाइन ट्राई कर सकती हैं। देखने में इस तरह की नेकलाइन बेहद स्टाइलिश लुक देती है। लुक की बात करें तो इसके लिए आप गले में लेस या छोटे साइज का पेंडेंट लगा सकती हैं और सूट के लुक में जान डाल सकती हैं।