Lehariya Suit Designs : पार्टी वियर में खूबसूरत लुक पाने के लिए ट्राई करें , सिंपल लहरिया सूट डिजाइन
Lehariya Suit Designs : भारतीय परंपरा के अंतर्गत हम सभी को ट्रेडिशनल लुक बेहद पसंद आते हैं. इसलिए लहरिया प्रिंट ट्रेडिशनल लुक के लिए बहुत ही खूबसूरत डिजाइन हैं। ऐसे राजस्थान और गुजरात में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मानी जाती है.
त्योहारों के मौसम में लहरिया प्रिंट की साड़ी लहंगे और सलवार सूट सभी में नई-नई वैरायटी देखने को मिलते हैं. वैसे तो हम आपको साड़ी और लहंगे की पहली ही बहुत सारी डिजाइंस और वैरायटी दिखा चुके हैं. आज हम आपको लहरिया सलवार सूट सेट दिखाएंगे
जिसे आप छोटे बड़े से बड़े किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं. साथ ही हम आपको इस तरह के सूट को स्टाइल करने के तरीके बताएंगे. आपका सिंपल से सिंपल सूट को भी स्टाइल करने पर खूबसूरत नजर आएंगे और आपको बहुत अच्छा पार्टी वियर लुक मिलेंगे.
सिमिट्रिकल लहरिया सूट डिजाइन
सिमिट्रिकल कुर्ती डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में चल रहा है और इस तरह की कुर्तियां में लहरिया प्रिंट बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं आपको बाजार में इस तरह के सूट सेट में एक नहीं कई डिजाइंस मिल जाएंगे आप इस तरह के सूट को किसी भी पार्टी या त्योहार में कैरी कर सकती हैं आप चाहे तो इस सूट को हैवी दुपट्टा सेट के साथ कैरी कर सकती हैं।
लहरिया सूट सेट की विशेष डिजाइन
लहरिया एक विशेष प्रकार की छपाई तकनीकी है. जिसमें सूती का रेशमी कपड़े पर रंग बिरंगे लहराते हुए डिजाइन बनाए जाते हैं. इस ट्रेडिशनल कपड़े को कलर करते समय उसके किनारो को लहराते हुए कलर किया जाता है. जिससे कपड़े पर लहरिया का पैटर्न उभरता है इस पैटर्न को महिलाएं बहुत ही ज्यादा पसंद करती हैं और यह बहुत एथनिक लुक देता है.