Organza saree की डिजाइन से आप लगेंगी खूबसूरत, कीजिए ट्राई

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, June 11, 2024 4:07 PM

Organza saree की डिजाइन से आप लगेंगी खूबसूरत, कीजिए ट्राई
Google News
Follow Us

Organza saree – इन दिनों कई सारे फंक्शन के लिए महिलाओं की पहली च्वाइस ऑर्गेनजा साड़ी बनती जा रही है और बाजार में कई सारे ऑप्शन में यह उपलब्ध है। जिन्हें आप कई खास मौके पर भी ट्राई कर सकती हैं। हालांकि प्री वेडिंग, इंगेजमेंट, मैरिज, मैरिज एनिवर्सरी, बर्थडे पार्टी पर भी ऑर्गेनजा साड़ी खूब पहनी जा रही है । हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि किस तरह की साड़ी पहनकर आप खूबसूरत और अच्छी दिख सकती हैं।

Organza saree – सिल्क अर्गेंजा वाली साड़ियां 
हल्दी फंक्शन से लेकर मैरिज एनिवर्सरी तक अगर आपको खास दिखाना है तो अर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं। इस फंक्शन में आप सिल्क और अर्गेंजा साड़ी भी पहन सकती हैं। इस साड़ियां में मिरर वर्क भी किया रहता है और यह बहुत ही अट्रैक्टिव दिखती है। जिस हिसाब से आप मैचिंग ज्वैलरी पहनेगी उस हिसाब से अर्गेंजा साड़ी बहुत ही खूबसूरत दिखेगी। इसके साथ आप मोजरी स्टाइल की फुटवियर भी ट्राई कर सकती है। हालांकि यह साड़ी मार्केट में कई डिजाइनों के साथ ऑनलाइन में भी आपको मिल जाएगी । हालांकि मार्केट में यह ₹1000 से साड़ियां मिलने शुरू हो जाती हैं।
Organza saree – बनारसी अर्गेंजा की साड़ियां 
बनारसी अर्गेंजा साड़ी भी इन दिनों खूब पसंद की जाती हैं मेहंदी फंक्शन से लेकर शादी तक इस तरह की साड़ियां लोग पहनना पसंद कर रहे हैं। और यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन भी हो सकती है ,  इसके साथ आप रायल लुक भी पा सकती हैं इस साड़ी के साथ मैचिंग चूड़ी एवं झुमके भी आप ट्राई कर सकते हैं । यह साड़ी मार्केट में कई सारी डिजाइन एवं प्राइस पर भी अवेलेबल है । हालांकि मार्केट के अलावा ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही जगह मात्र ₹600 से इस तरह की साड़ियां मिलने लगते हैं।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment