Red Saree Designs : शिवरात्रि पर पहनें इन फैब्रिक से बनी लाल साड़ी दिखेंगी बेहद खूबसूरत

By: इमरत कुमार

On: Tuesday, August 6, 2024 11:55 AM

Red Saree Designs : शिवरात्रि पर पहनें इन फैब्रिक से बनी लाल साड़ी दिखेंगी बेहद खूबसूरत
Google News
Follow Us

Red Saree Designs : शिवरात्रि पर लाल साड़ी को करें स्टाइल. इसमें आप अलग-अलग फैब्रिक की साड़ियां भी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको कुछ लुक्स में चेज़ भी नजर आएंगे.

कई लोग पूजा के दौरान लाल साड़ी पहनना पसंद करते हैं। इस वजह से हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन की साड़ियां खरीदते हैं। लेकिन कपड़ा कभी-कभी वैसा ही निकलता है। यही कारण है कि हमें साड़ी पहनना अच्छा नहीं लगता। इस बार शिवरात्रि पर साड़ी पहनते समय रंग पर नहीं बल्कि कपड़े पर ध्यान दें। इससे आप बेहतर तैयारी का भी अनुभव करेंगे।

लाल बनारसी सिल्क साड़ी

अगर शादी के बाद यह आपकी पहली शिवरात्रि है तो आप इस दिन पहनने के लिए बनारसी साड़ी स्टाइल कर ( Red Saree Designs ) सकती हैं। यह साड़ी रेशमी कपड़े में आती है। इससे यह अच्छा दिखता है. साथ ही यह भारी काम के लिए भी उपयुक्त है।

साड़ियों में आप बड़ी बूटी के डिज़ाइन से लेकर छोटी बूटी के डिज़ाइन तक चुन सकती हैं। इसके साथ साड़ी अच्छी लगती है। बाजार में आप न सिर्फ शुद्ध बनारसी बल्कि हल्के फैब्रिक में भी इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं, जो आपके बजट में आएगी। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में 1,000 से 2,000 रुपये तक मिल जाएगी।

जॉर्जेट बांधनी साड़ी

अगर आप सावन ट्रेंड को फॉलो करते हुए इस शिवरात्रि के लिए तैयार होना चाहती हैं तो लाल रंग की जॉर्जेट साड़ी को स्टाइल करके पहन सकती हैं। जॉर्जेट का कपड़ा मुलायम और पतला होता है। इसलिए यह आसानी से बंध जाता है. इसमें बांधनी साड़ी अच्छी लग रही है।

अगर गोटा पहना जाए तो इसे पहनने के बाद त्योहार जैसा मौसम लगता है। ( Red Saree Designs ) आप भी इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में 500 से 1000 रुपये तक मिल जाएगी.

लाल सूती कपड़े की साड़ी

अगर आप शिवरात्रि पर कोई सिंपल डिजाइन वाली साड़ी पहनना चाहती हैं तो इसके लिए रेड कलर की कॉटन साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको प्लेन साड़ी मिलेगी, जिसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहना जाएगा। आप चाहें तो साड़ी के साथ ज्वेलरी स्टाइल करके इसे थोड़ा और आकर्षक बना सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में 250 से 500 रुपये तक मिल जाएगी।

Red Saree Designs : शिवरात्रि पर पहनें इन फैब्रिक से बनी लाल साड़ी दिखेंगी बेहद खूबसूरत
Red Saree Designs : शिवरात्रि पर पहनें इन फैब्रिक से बनी लाल साड़ी दिखेंगी बेहद खूबसूरत
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment