Saree Blouse Design – आप पहनिए ब्लाउज की यह डिजाइन, लगेंगी खूबसूरत

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, February 11, 2025 11:29 AM

Saree Blouse Design
Google News
Follow Us

Saree Blouse Design – हर कोई सुंदर दिखने के लिए साड़ी के साथ-साथ खूबसूरत ब्लाउज भी डिजाइन करवाते है. इसके लिए लोग बाजारों में रुपए खर्च करते हैं ताकि उनकी साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज Saree Blouse Design भी अच्छी लगे. आज आपको हम इस पोस्ट पर बताने जा रहे हैं कि किस तरह की ब्लाउज आप पहनकर सुंदर और खूबसूरत दिखेंगी ।

Saree Blouse Design - आप पहनिए ब्लाउज की यह डिजाइन, लगेंगी खूबसूरत

Saree Blouse Design – अट्रैक्टिव ब्लाउज डिजाइन

साड़ी सुंदर है तो इसके लिए आपको ब्लाउज भी सुंदर ही बनवाना चाहिए, अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन है तो स्टाइलिश ब्लाउज पहना कीजिए ताकि हर कोई आपकी तारीफ करें, अगर ब्लाउज डिजाइन की बात करें तो डीप नेक और बैकलेस दोनों डिजाइन ही मौजूदा समय में चालान पर है, अगर आप यह ब्लाउज सिंपल साड़ी में भी पहनती है तो बहुत ही सुंदर और स्मार्ट दिखेंगे, बैक पर हॉट लुक चाहती हैं तो ब्लाउज के कपड़े के साथ लाइनिंग का इस्तेमाल ना कर इस तरह डिजाइन दें। साथ ही नीचे की तरफ बीड्स के टैसल्स लटकवाएं। ये ब्लाउज डिजाइन गॉर्जियस लुक देगा।

Saree Blouse Design - आप पहनिए ब्लाउज की यह डिजाइन, लगेंगी खूबसूरत
Saree Blouse Design – वी शेप नेकलाइन

अगर आप वी शेप नेकलाइन वाली ब्लाउज पहनती हैं तो बहुत ही स्टाइलिश दिखेंगी, फ्रंट एंड बैक में खूबसूरत दिखेंगे साथ ही साथ इसलिए ब्लाउज का भी मौजूदा समय में चालान है स्लीवलेस ब्लाउज जीरो नेक लाइन के साथ डिजाइन करवाइए जो की काफी यूनिक लगेगी, साथ ही अगर आप बैक पर राउंड शेप के साथ ऊपर की तरफ भी थोड़ी नेक लाइन राउंड शेप करवाती है तो यह भी ब्लाउज बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखती है।

Saree Blouse Design
Saree Blouse Design

Saree Blouse Design – बैक डिजाइन

साड़ी के ब्लाउज के फैब्रिक के अलावा अगर आप वेलवेट वाली ब्लाउज को भी वी शेप में बनवाती है तो अच्छी दिखेंगे। यह साड़ी के बॉर्डर को स्टिच करता है. जो कि आपका लुक काफी खुलकर दिखाएगा, अगर ब्लाउज को हटकर लुक देना है तो आप इसमें उल्टा आकार का वी शेप डिजाइन भी बना सकती है जो की देखने में काफी अट्रैक्टिव नजर आता है साथ ही साथ ब्लाउज के फ्रंट और बैक दोनों साइड में प्रिंस कट नेकलाइन बनवाए यह नेक लाइन ऑल टाइम लड़कियों की फेवरेट मानी जाती है जो कि हर साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए काफी है.

Saree Blouse Design
Saree Blouse Design

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment