Saree Design: शादी के फंक्शन के लिए सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई

By: शुलेखा साहू

On: Friday, September 19, 2025 1:27 PM

Saree Design: शादी के फंक्शन के लिए सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई
Google News
Follow Us

Saree Design: कई महिलाएं साड़ी खरीदकर पहनने की बजाय उसका कलेक्शन(Collection) बनाना पसंद (like)करती हैं। आजकल हर उम्र की महिलाएं साड़ी पहनना पसंद (like)करती हैं। किसी भी शादी या पार्टी(party) में महिलाएं सबसे पहले साड़ी ही खरीदती हैं।

Saree Design: शादी के फंक्शन के लिए सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई

वैसे तो आजकल बाज़ार में आपको कई तरह की साड़ियों के डिज़ाइन (design)आसानी से मिल जाएँगे, लेकिन इन सबके बीच सिल्क की साड़ियाँ हमेशा सदाबहार रहती हैं। रेखा से लेकर कंगना रनौत तक, सभी अभिनेत्रियों को भी सिल्क की साड़ियाँ बेहद पसंद(like) हैं। साथ ही, आप इसे अलग-अलग तरीकों से स्टाइल(style) भी कर सकती हैं।

1-ग्रीन और गोल्डन वर्क Saree Design

इस तरह की साड़ी आपको बाज़ार में लगभग 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। दरअसल, यह एक बनारसी सिल्क साड़ी (Banarasi Silk Saree)है। साथ ही, प्लेन साड़ी (plain saree)पर सुनहरे रंग का मिनिमल वर्क डिज़ाइन (Minimal work designबेहद नाज़ुक लुक (look)देता है। इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयरस्टाइल (open hairstyle)चुन सकती हैं।)

Saree Design 2025: ये ट्रेंडी टॉप साड़ियाँ दर्शकों का दिल जीत लेंगी

2-फुल वर्क हैवी सिल्क Saree Design

इस तरह की साड़ी बेहद क्लासी और खूबसूरत(beautiful) लगती है। यह कांजीवरम सिल्क साड़ी (Kanjeevaram Silk Saree)है और आपको यह बाज़ार में लगभग 1200 से 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। आप इस साड़ी को कुंदन इयररिंग्स (Kundan earrings)के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा, आप अपने लुक (look)को पूरा करने के लिए हाथों में चूड़ियाँ भी पहन सकती हैं।

Saree Design: शादी के फंक्शन के लिए सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई

3-बारीक वर्क वाली सिल्क Saree Design

इस तरह की साड़ी बहुत ही आकर्षक लगती है। इस मैरून रंग की सिल्क साड़ी (silk saree)पर किया गया सुनहरा काम साड़ी की खूबसूरती(beautiful) को और भी निखार रहा है। आपको यह साड़ी बाज़ार में लगभग 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। गहनों के लिए, आप स्टड इयररिंग्स(Stud Earrings) चुन सकती हैं।

Saree Design: शादी के फंक्शन के लिए सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई
Saree Design: शादी के फंक्शन के लिए सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment