Tattoo Designs : अगर आप भी टैटू बनवाना पसंद करते है तो , देखें खूबसूरत तस्वीरें

By: इमरत कुमार

On: Friday, August 23, 2024 4:51 PM

Tattoo Designs : अगर आप भी टैटू बनवाना पसंद करते है तो , देखें खूबसूरत तस्वीरें
Google News
Follow Us

Tattoo Designs : हम सभी को टैटू बनवाना बहुत पसंद होता है। कई लोगों को टैटू डिजाइन इतना पसंद होता है कि वे हर समय कहीं न कहीं ये डिजाइन बनाते नजर आ जाते हैं। अगर आप भी टैटू बनवाने के शौकीन हैं और अक्सर नए-नए डिजाइन ढूंढते रहते हैं तो लेख में दिखाए गए टैटू ट्राई कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस टैटू को विकास मालानी ने डिजाइन किया है. आप उनसे डिजाइन भी बनवा सकते हैं. वह एक मशहूर टैटू आर्टिस्ट हैं.अपने शरीर हर अंग में अपने मन पसंद टैटू देखें सुंदर तस्वीरें

बर्ड टैटू डिजाइन

अगर आपको पक्षी की तरह उड़ना पसंद है, तो आप अपने हाथ या कलाई पर हमिंग बर्ड टैटू डिजाइन बनवा सकते हैं। ऐसे टैटू बनवाने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें सबसे पहले काले रंग से एक पक्षी का डिजाइन तैयार किया जाता है. इसके बाद इसमें रंग मिलाए जाते हैं, ताकि यह बनने के बाद देखने में अच्छा लगे। इस तरह का टैटू आप छोटे और बड़े दोनों साइज में बनवा सकते हैं।

एंकलेट टैटू डिजाइन

हम सभी को टैटू बनवाना बहुत पसंद होता है। लेकिन जब इसे स्थायी बनाने की बात आती है, तो हम अक्सर सोचते हैं कि डिज़ाइन कहां से मिलेगा। इसके बारे में सोचना होगा. ऐसे में अगर आप पैर पर टैटू बनवाने की सोच रही हैं, तो इस तरह का पायल टैटू डिजाइन बनवा सकती हैं। ये टैटू बनवाने के बाद अच्छे लगते हैं। इसके अतिरिक्त, यह डिज़ाइन को आपके पैरों पर स्थायी बनाता है। इसमें आप इस फ्रिंज डिजाइन का टैटू बनवा सकती हैं।

लोटस डिजाइन टैटू

आप अपनी गर्दन के निचले हिस्से पर कमल के डिजाइन वाला टैटू बनवा सकते हैं। इसमें कमल का डिज़ाइन बना हुआ है। इसमें अलग-अलग शेड्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे डिजाइन उभरकर आता है। इसके बाद इसमें एक अच्छी रूपरेखा बनाई जाती है. इस तरह का डिजाइन आप बड़े साइज में तैयार करें, ताकि देखने में अच्छा लगे।

Tattoo Designs : अगर आप भी टैटू बनवाना पसंद करते है तो , देखें खूबसूरत तस्वीरें
Tattoo Designs : अगर आप भी टैटू बनवाना पसंद करते है तो , देखें खूबसूरत तस्वीरें
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment