ये Matha Patti Designs आपके श्रृंगार में चार चांद लगाएंगी

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, December 15, 2024 11:46 AM

ये Matha Patti Designs आपके श्रृंगार में चार चांद लगाएंगी
Google News
Follow Us

Matha Patti Designs :  हेयरस्टाइल बनाने के बाद वह तभी अच्छा लगता है जब आप उसमें कुछ एसेसरीज भी जोड़ लें। यह लुक को भी आकर्षक बनाता है. इसके लिए आप माथा पट्टी ट्राई कर सकती हैं.

हेयर स्टाइल अच्छा होना चाहिए. इसके लिए हम अक्सर अलग-अलग फोटो देखकर इसे बनाने की कोशिश करते हैं। इससे पूरा स्वरूप ही बदल जाता है। लेकिन जब ये ठीक से नहीं बन पाते तो हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए हम अक्सर बाजार में सर्च करते हैं. लेकिन कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में आपको माता पति को ट्राई करना चाहिए. यह हेयर स्टाइल को बेहतर बनाता है। यह देखकर भी अच्छा लगा. आइए हम आपको बताते हैं कि आपको किस तरह की डिजाइन वाली माथा पाटी ट्राई करनी चाहिए।

ये Matha Patti Designs आपके श्रृंगार में चार चांद लगाएंगी

1-पर्ल बीड Matha Patti Designs

एक अच्छा हेयरस्टाइल बनाने के लिए आप माथे पर मोती की माला की डिजाइन वाली पट्टी लगा सकती हैं। इस तरह की माथा पट्टी बालों पर अच्छी लगती है। इससे यह दिखने में भी खूबसूरत लगता है। इसमें आपको सामने की तरफ मांग टीका मिलेगा। किनारों के लिए चेन डिज़ाइन उपलब्ध हैं। इसे लगाने के बाद आप ओपन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इसे लगाने के बाद यह कुछ इस तरह दिखेगा. जैसे आपने हेयर बैंड पहन रखा हो. आपको इसे जरूर आज़माना चाहिए.

ये Matha Patti Designs आपके श्रृंगार में चार चांद लगाएंगी

2- सोना कुन्दन Matha Patti Designs

हेयरस्टाइल को आकर्षक बनाने के लिए आप गोल्ड कुंदन वर्क माथा पट्टी भी लगा सकती हैं। इस तरह की माथा पट्टी लगाने के बाद बाल अच्छे लगेंगे। साथ ही यह लुक को भी खूबसूरत बनाएगा। इसमें मोतियों की चेन वाला पेंडेंट साइट पर मिल सकता है। इसे लगाने के बाद यह और भी खूबसूरत दिखेगी। आपको इसकी कोशिश अवश्य करनी चाहिए। साथ ही लुक को भी आकर्षक बनाएं. बाजार में आपको इस तरह की माथा पट्टी 200 से 300 रुपये में मिल जाएगी।

ये Matha Patti Designs आपके श्रृंगार में चार चांद लगाएंगी

3-पत्थर Matha Patti Designs

आप अपने बालों पर स्टोन वर्क डिजाइन वाले हेडबैंड भी लगा सकती हैं। इस तरह की माथा पट्टी बालों पर पहनने पर अच्छी लगती है। पत्थर के काम के डिज़ाइन हर जगह पाए जाते हैं। इसे लगाने के बाद अच्छा महसूस होता है। साथ ही यह लुक को भी आकर्षक बनाता है। आपको यह कोशिश करनी चाहिए। यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इसे लगाने के बाद आपका हेयरस्टाइल अच्छा दिखेगा।

Bridal maag tikka design शादी में दुल्हन पहनें खूबसूरत मांगटीका ,देखें डिजाइन
photo by google

4-लाइट कुंदन Matha Patti Designs

अगर आप कुछ हल्के और खूबसूरत माथा पट्टी डिजाइन की तलाश में हैं तो आप अपनी शादी के दिन हल्के कुंदन से बनी माथा पट्टी पहन सकती हैं। इस तरह के हेड रैप के साथ आपको अपने बालों को खुला रखना चाहिए। हल्की कुन्दन हेड पट्टी छोटे चेहरे वाली महिलाओं पर बहुत अच्छी लगती है।

ये Bridal nath Design की मार्केट में काफी डिमांड है, आप भी देखिए डिजाइन
photo by google

5- बोरला Matha Patti Designs  

राजस्थानी आभूषणों की बात ही कुछ अलग है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं राजस्थानी आभूषण पहनना पसंद करती हैं। यह न सिर्फ खूबसूरत दिखता है बल्कि दुल्हन के लुक को रॉयल टच भी देता है। अगर आप अपनी शादी के दिन रॉयल लुक चाहती हैं तो बोरला माथा पट्टी आपके लिए बेस्ट रहेगी। बाजार में आपको बोरला माथा पट्टी के कई डिजाइन मिल जाएंगे। ऐसा गलीचा चुनें जो आपके पहनावे से मेल खाता हो।

ये Matha Patti Designs आपके श्रृंगार में चार चांद लगाएंगी
Double Maang Tika Design

6-मल्टी लेयर कुंदन Matha Patti Designs

मल्टी-लेयर ज्वेलरी का ट्रेंड काफी पॉपुलर है। अगर आपको कुंदन से बनी ज्वेलरी पसंद है, तो मल्टीलेयर कुंदन माथा पट्टी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा। मल्टी लेयर माथा पट्टी दुल्हन की खूबसूरती बढ़ाती है। मल्टी लेयर हेड रग खूबसूरत लुक देता है। मल्टी-लेयर हेडबैंड आपके हेयरस्टाइल को कवर करता है, जिससे आपका हेयरस्टाइल और भी खूबसूरत दिखता है।

ये Matha Patti Designs आपके श्रृंगार में चार चांद लगाएंगी
chain maag tika design

7-चेन स्ट्रींग Matha Patti Designs

अगर आप अपनी शादी के दिन ज्वेलरी में डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं तो चेन स्ट्रिंग हेडबैंड पहनें। ये माथा पट्टी आपकी शादी को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ अनोखी भी बनाएगी. चेन स्ट्रिंग हेडबैंड आपके लुक को निखारेगा।

ये maang tika design चौड़े माथे पर खूब जंचेंगे,देखे डिज़ाइन
photo by google

8-साउथ इंडियन Matha Patti Designs

कहा जाता है कि पुराना सोना है, इस कहावत का सीधा संबंध फैशन से है। आज बाजार में पुरानी चीजों को पुरानी चीजों के टैग के साथ बेचा जा रहा है। अगर आप अपनी शादी के दिन फैशनेबल की जगह ट्रेडिशनल हेड पट्टी पहनना चाहती हैं तो आप साउथ इंडियन हेड पट्टी डिजाइन्स को अपनी ब्राइडल ज्वेलरी का हिस्सा बना सकती हैं। बाजार में आपको अलग-अलग तरह के माता पति के डिजाइन मिल जाएंगे।

ये Matha Patti Designs आपके श्रृंगार में चार चांद लगाएंगी
photo by google

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment