बेखौफ मनचले: छात्रा को छेड़ा, विरोध करने पर पिता को धुना

भोपाल । पिपलानी इलाके में तीन युवकों ने छात्रा पर अश्लील फतियां कसीं। पीडि़ता ने तंग आकर अपने पिता को यह बात बता दी। पिता जब युवकों को समझाइश देने के लिए पहुंचे तो युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। पिपलानी पुलिस के अनुसार 13 वर्षीय नाबालिग आनंद नगर के पास एक कॉलोनी में रहती है तथा आठवीं कक्षा की छात्रा है। घर के पास ही उसके पिता की किराने की दुकान है। कल रात करीब साढ़े नौ बजे वह पिता की दुकान पर अंडे लेने के लए गई थी। वहां से लौटते समय रास्ते में उसे तीन युवक मिले। नाबालिग को देखते ही उन्होंने अश्लील फतियां कसना शुरू कर दिया साथ ही वे अश्लील इशारे भी कर रहे थे।
नाबालिग ने उनका विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। नाबालिग भागते हुए वापस दुकान पर पहुंची तथा अपने पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद पिता व बेटी वापस युवकों के पास पहुंचे तो इन युवकों ने नाबालिग के साथ छेडख़ानी करते हुए पिता के साथ भी मारपीट कर दी। आसपास के लोगों ने जब हंगामा होता देखा तो वे वहां पर पहुंचने लगे। इसी दौरान मौका पाकर युवक वहां से भाग निकले। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रोहित मिश्रा, दिव्यांश व ईशांत नाम के युवकों के खिलाफ छेडख़ानी व मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।