आरकेटीसी कंपनी के मजदूर का मिला शव

चार दिन से लापता एक श्रमिक का शव आज कोलयार्ड कोयले के नीचे मिलने से सनसनी फैल गयी। यह घटना मोरवा थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुसमी निवासी पप्पू पनिका पिता विक्रम पनिका 27 वर्ष हाल पता कांटा मोड़ मोरवा में बतौर मजदूर के रूप में कार्य करता है। उसने 23 जुलाई को थाना पहुंच रिपोर्ट किया कि बड़ा भाई राकेश पनिका 21 जुलाई की रात 10 बजे आरकेटीसी कंपनी में काम करने रेलवे साइडिंग पर गया हुआ हैए लेकिन अभी तक वापस नहीं आया है। मोरवा पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी। जहां आज पता चला कि गुमशुदा व्यक्ति राकेश पनिका का छाता व मोबाइल आरकेटीसी कंपनी में मिला जबकि उसका शव कोलयार्ड रेलवे टै्रक के समीप मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंच शव को कोयले से बाहर निकलवाते हुए अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है। फिलहाल कोलयार्ड के कोयले के नीचे उसका शव कैसे दबा इसकी पतासाजी पुलिस कर रही है।