फ्री फायर ने ली बच्चे की जान

छतरपुर । शहर के सागर रोड डॉ बुंदेला के पास दीपक पैथोलॉजी के संचालक विवेक पांडेय के 13 वर्षीय पुत्र ने फ्री फायर में 40 हजार की रकम हारने के बाद अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पिता पैथालॉजी पर थे जबकि मां प्रीति पाण्डेय जिला अस्पताल में थीं।
इसी दौरान मां को पता लगा कि उनके खाते से लगभग 1500 रुपए कट गए हैं। इस पर मां ने घर पर मौजूद बेटे को फोन लगाया और कृष्णा से पूछा कि ये पैसे यों कट गए। बेटे ने बताया कि यह ऑनलाइन गेम के कारण कटे हैं। इस बात पर मां ने नाराजगी जताई। इसके बाद कक्षा 6वीं में पढऩे वाले कृष्णा उर्फ राजा ने पहले आंग्रेजी और फिर हिंदी में सुसाइड नोट लिखा। इसमें फ्री फायर गेम में 40 हजार हारने के जिक्र किया। बच्चे ने सुसाइड नोट में लिखा.. मां मुझे माफ करना। मैं बहुत ज्यादा पैसे गेम में हार गया। जिससे में डिप्रैशन में हूं , इसलिए आत्महत्या कर रहा हू