Front pallu saree tips : अगर आप फ्रंट पल्लू साड़ी पहन रही हैं, तो इन स्टाइलिंग टिप्स को जरूर फॉलो करे

Front pallu saree tips : साड़ी हर भारतीय महिला के वॉर्डरोब में एक जरूरी आइटम है। आमतौर (usually ) पर कैजुअल से लेकर पार्टी और ऑफिस आदि हर मौके पर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर साड़ी को हर बार एक ही तरह से कैरी किया जाए तो आपका लुक काफी बोरिंग हो जाता है। इसलिए महिलाएं अपने लुक को खास बनाने के लिए साड़ी के ड्रेपिंग स्टाइल को बदलने की कोशिश करती हैं।
साड़ी पहनते समय आप काफी एक्सपेरिमेंट (experiment ) कर सकती हैं और हर बार अपने लुक को खास बना सकती हैं। लेकिन अगर साड़ी ड्रेपिंग के पॉपुलर स्टाइल की बात करें तो फ्रंट पल्लू साड़ी का नाम इसमें से जरूर लिया जाता है। किसी भी खास मौके पर अपने लुक में ट्विस्ट जोड़ने के लिए सामने की पल्लू साड़ी पहनें। हालांकि इस बार आपको कुछ छोटे-छोटे स्टाइलिंग टिप्स पर भी ध्यान देना चाहिए,
Front pallu saree tips : प्लीट्स परफेक्ट हों
जब आप फ्रंट पल्लू स्टाइल साड़ी कैरी करती हैं तो आपको इस बात का खास तौर से ध्यान रखना चाहिए कि प्लीट्स आपके ओवरऑल लुक में अहम भूमिका निभाती (plays ) हैं। इसलिए जब भी आप फ्रंट पल्लू स्टाइल साड़ी पहनें तो प्लीट्स पर खास ध्यान दें।
(कमर से साड़ी बांधने का सबसे आसान हैक) कोशिश ( Effort ) करें कि सभी प्लीट्स एक जैसी हों और अच्छी तरह से पिन की हुई हों ताकि आपका लुक परफेक्ट दिखे। आप चाहें तो अपने लुक को और खास बनाने के लिए फ्रंट पल्लू स्टाइल साड़ी में बेल्ट ऐड कर सकती हैं।
Front pallu saree tips : ब्लाउज को ट्विस्ट दें
फ्रंट पल्लू साड़ी पहनते समय ब्लाउज पर भी पर्याप्त ध्यान देना बहुत जरूरी है। यूनिक लुक पाने के लिए अपनी खूबसूरत साड़ी को स्टेटमेंट (statement ) ब्लाउज़ के साथ पेयर करें। आप चाहें तो क्रॉप टॉप को ब्लाउज की तरह भी पेयर कर सकती हैं। अगर आप फ्रंट पल्लू स्टाइल में लाइट प्रिंटेड साड़ी कैरी कर रही हैं तो इसके साथ हैवी ब्लाउज पहनकर आप अपने लुक को खास बना सकती हैं।
Front pallu saree tips : एक्सेसरीज पर भी ध्यान दें
फ्रंट पल्लू स्टाइल साड़ियों के साथ एक्सेसरीज (accessories ) पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आपकी साड़ी के सामने के पल्लू पर भारी बॉर्डर है, तो इसे स्टेटमेंट इयररिंग्स या चांदबाली के साथ पेयर करना एक अच्छा विचार हो सकता है।
यह आपके लुक को हैवी टच देगा और इसे रॉयल बना देगा। वहीं, सिंपल साड़ी के लिए क्वीन नेकलेस या लेयर्ड नेकलेस को स्टाइल किया जा सकता है। वहीं अगर आप साड़ी को ब्लैक ब्लाउज और ब्लैक पल्लू के साथ स्टाइल करती हैं तो सिल्वर और ऑक्सीडाइज्ड ( oxidized ) ज्वैलरी आपको स्टेटमेंट लुक देगी।
Front pallu saree tips : इसे खुले पल्लू से ट्विस्ट करें
Front pallu saree tips : आमतौर पर जब भी सामने वाली पल्लू साड़ी आती है तो महिलाएं (Women ) प्लीट्स बनाकर सामने से उसे ढक लेती हैं। लेकिन अगर आप फ्रंट पल्लू स्टाइल साड़ी को दूसरे स्टाइल में पहनना चाहती हैं तो आप ओपन पल्लू भी स्टाइल कर सकती हैं।
इसके लिए साड़ी को अपने कंधों पर पिनअप ( pin up ) करके प्लीट्स बनाने की बजाय उसे ओपन लुक दें। इस लुक में आप अपने लुक को भी खास बनाने के लिए इसे फुल स्लीव ब्लाउज या हाई नेक ब्लाउज के साथ स्लिट स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।
