चोरल में इंदौर की नाबालिग से गैंगरेप

इंदौर। शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की एक नाबालिग के साथ 4 युवकों ने गैंगरेप किया। आरोपी उसे शनिवार को घर से बुलाकर चोरल ले गए थे। नाबालिग के साथ उसकी दो सहेलियां भी थीं, जो घटना के बाद से लापता हैं। परिजनों ने उनके साथ भी अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस लड़कियों की तलाश कर रही है। वहीं फरार आरोपियों पर 55 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। मामले में दो भाजपा नेताओं की भी तलाश की जा रही है। इन दोनों नेताओं ने पीडि़त परिवार पर एफआईआर नहीं कराने के लिए दबाव बनाया था। मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है।
आयोग ने पीडि़तों को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर 48 घंटे में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। सीएसपी जयंत राठौर ने बताया कि आरोपी समीर, आसिफ, बिट्टू, हसनैन की तलाश की जा रही है। ये आरोपी अपनी कार से तीन लड़कियों को चोरल के जंगल ले गए थे, जहां उन्होंने एक लड़की को शराब भी पिलाई और बाद में उसके साथ चारों युवकों ने दुष्कर्म किया। पीडि़त और संबंधित आरोपी आपस में परिचित हैं। मामले में पुलिस ने भाजपा से जुड़े रेहान शेख और जुनैद के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है, जिन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं करने के लिए दबाव बनाया था। कांग्रेस विधायक संजय शुला ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने वार्डों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में अपराधियों भी को शामिल कर लिया है। इसका ताजा उदाहरण वार्ड 8 का सदस्य रेहान शेख है, उस पर पीडि़ता के परिवार को धमकाने का केस दर्ज हुआ है। वह इस समय वार्ड का भाजपा अध्यक्ष भी है। जांच में पता चला है कि इनके साथ दो और नाबालिग लड़कियां भी थीं, जो इनके साथ गई थीं। वे न तो घर लौटी हैं और न ही उनके बारे में कोई जानकारी मिली है। उनके परिजनों को अंदेशा है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।