देश
General Bipin Rawat Last Rites: सीडीएस बिपिन रावत का आज होगा अंतिम संस्कार, आम लोग भी दे सकेंगे श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: तमिलनाडु के नीलगिरी में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत Bipin Rawat उनकी पत्नी समेत सभी 13 लोगों का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले 11 से 2 बजे तक जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास 3 कामराज मार्ग में अंतिम दर्शन के लिए रखा रहेगा।
दोपहर दो बजे इनके पार्थिव शरीर को सेना के तीनों अंगों के मिलिट्री बैंड के साथ धौलाकुआं के बरार स्कावयर ले जाया जाएगा। करीब 4 बजे धौलाकुआं के बरार स्कावयर में अंतिम संस्कार होगा।
गौरतलब है कि जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। इस हेलीकॉप्टर में जनरल रावत, उनकी पत्नी सहित 14 लोग सवार थे। भारतीय वायुसेना के जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, वो तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। Mi सीरीज के हेलीकॉप्टर ने सुलुर आर्मी बेस से उड़ान भरी थी, इसके कुछ ही देर बाद ये नीलगिरि में हादसे का शिकार हो गया था।
