MP : प्रेम प्रसंग में युवती ने लगाई फांसी, दुखी प्रेमी भी फंदे पर झूला

भोपाल छोला मंदिर इलाके में कल देर रात प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। प्रेमिका की मौत की खबर से दुखी प्रेमी ने भी रात में ही फांसी लगा ली।
शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों ने प्रेम प्रसंग में नाकामयाब होेने से दुखी होकर यह कदम उठाया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक साक्षी साहू पिता रामदयाल साहू (21) गरीब नगर चांदबाड़ी में रहती थी। वह पढ़ाई छोड़ने के बाद घर में रहकर घरेलू कामकाज संभालती थी। उधर साक्षी के घर से दो गली छोड़कर सुंदर नगर में दीपक विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा (21) भी रहता था।
कल रात करीब आठ बजे साक्षी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों से हुई प्राथमिक पूछताछ में पता चला था कि साक्षी साहू की दोस्ती सुंदर नगर में रहने वाले दीपक विश्वकर्मा से है।
मामा के घर में लगाई फांसी :
साक्षी और दीपक विश्वकर्मा के प्रेम प्रसंग के बारे में साक्षी और दीपक के परिजन को भनक लग चुकी थी। दीपक के मामा जितेंद्र विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि दीपक के पिता का निधन हो चुका है। दीपक वेल्डिंग का काम करता था। दीपक के परिवार में छोटा भाई और मां है। दोनों को दीपक और साक्षी के प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी दी थी। रात में साक्षी की मौत के बाद से वह दुखी हो गया था। इसलिए मामा ने उसे अपने घर बुला लिया था। जहां रात में 11 बजे उसने भी फांसी लगा ली।
अलग-अलग समाज के होने के कारण थी परेशानी :
साक्षी साहू समाज की थी, जबकि दीपक विश्वकर्मा था। दोनों में अटूट प्रेम था, लेकिन अलग-अलग समाज के होने के कारण वह शादी नहीं कर पा रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों दुखी थे। पुलिस का कहना है कि अभी दोनों ही परिवार शोकाकुल है और उनके बयान नहीं हो सके है। बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि दोनों के परिवार में दीपक और साक्षी को लेकर क्या चल रहा था।