girls shirt design : ये ट्रेंडी एक्सेसरीज प्लेन शर्ट लुक में भी डालेंगी नई जान

girls shirt design : अक्सर हम शर्ट नार्मल ड्रेसेस से बोर होकर किसी भी आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं। इसके लिए हम इन्टरनेट पर कई फैशन ब्लॉगर या बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के भी लुक्स से इंस्पायर हो जाते हैं।
वेस्टर्न वियर की बात करें तो आजकल शर्ट पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पहनने में काफी कम्फ़र्टेबल भी महसूस होती है। अगर आप भी शर्ट लुक में जान डालना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी एक्सेसरीज जिसे आप शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।
girls shirt design : लेयर वाली चैन
आजकल इस तरह की मॉडर्न स्टाइल चैन काफी पसंद की जाती है। बता दें कि इस तरह की चैन आपको मार्केट में करीब 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही इसे आप 2 से ज्यादा लेयर्स में भी कस्टमाइज कर सकती हैं।
girls shirt design : ड्राप इयररिंग्स
वहीं अगर आप मिनिमल स्टाइलिंग करना पसंद करती हैं तो इस तरह के लॉन्ग ड्राप इयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 70 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। (लेटेस्ट वेस्टर्न वियर)
girls shirt design : सिल्वर ज्वेलरी
आजकल सिल्वर ज्वेलरी का चलन काफी बढ़ गया है और इसे वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ स्टाइल किया जाना काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि शर्ट के साथ आप सिल्वर चोकर को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का चोकर आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
girls shirt design : मल्टी-स्टाइल इयररिंग्स
आजकल एक से ज्यादा पिएर्सिंग वालों के लिए इस तरह के इयररिंग्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 200 रुपये में मिल जाएंगे। साथ ही इसे आप अपने कान के हिसाब से कस्टमाइज भी करा सकती हैं।
