लगातार दूसरे साल भी सूना रहा अलविदा का जुमा

भोपाल। मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान अब आखिरी दिनों में है। चंद दिनों बाद ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब रमजान का महीना लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू के चलते फीका रहा। इस पवित्र महीने में जुमा के दिन की बहुत अहमियत होती है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अलविदा जुमा की नमाज घरों में ही पढ़ी गई और नमाजियों ने दुआ में अल्लाह से कोरोना बीमारी से निजात मांगी। इधर 25 रोजे पूरे होने के बाद बाकी बचे हुए रोजों की गिनती उंगलियों पर करने जैसी रह गई है। माह के 29 रोजे पूरे होने पर बुधवार को ईद का चांद देखने के बाद इसकी तारीख तय की जाएगी। रमजान माह का अलविदा जुमा वैसे तो राजधानी भोपाल में बहुत जोश और आस्था के साथ मनाने का रिवाज है। लेकिन लॉकडाउन के हालात के चलते शहर की सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में सीमित संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। लोगों ने घरों में रहकर इबादत की और इस मुश्किल काल से जल्दी निजात मिलने की दुआएं की।