Gown Designs : अपनी सगाई में दिखना चाहती है गॉर्जियस तो पहने ये गाउन डिजाइन

Gown Designs : शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इससे जुड़े हर फंक्शन को खास बनाने के लिए हम हर दिन अपने लुक को अलग-अलग तरीके से कस्टमाइज (customize) करते हैं। जब कॉकटेल फंक्शन की बात आती है तो कई बार हम इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज हो जाते हैं

Gown Designs : रॉयल ब्लू रंग
रॉयल ब्लू रंग देखने में बहुत गहरा रंग लगता है। इस खूबसूरत ड्रेस को डिजाइनर (designer) गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है। इस तरह की ड्रेस आपको बाजार में लगभग 3000 से 4000 रुपए तक आसानी से मिल जाएगी
Gown Designs : गरम गुलाबी रंग
डिजाइनर फाल्गुनी शेन मयूर द्वारा डिजाइन की गई ट्रेल स्कर्ट। यह कलर आजकल काफी ट्रेंड में नजर आ रहा है। आप इस तरह के रंग के साथ मोती या हीरे की ज्वेलरी को स्टाइल (jewellery style) कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको बाजार में लगभग 3000 से 4000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।
Gown Designs : चांदी के रंग
अगर आप बोल्ड और स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के सिल्वर कलर के हैवी वर्क वियर आपके लुक को बेहद खास बनाने में मदद करेंगे। इस खूबसूरत लुक को डिजाइनर (look designer) डॉली जे ने डिजाइन किया था। इस तरह की ड्रेस आपको बाजार में लगभग 2000 से 4000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी