Gown Styling Tips : अगर आप किसी इवनिंग पार्टी में गाउन पहन रही हैं तो ये स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो करे

Gown Styling Tips : स्टाइलिश दिखने के लिए हम अपने लुक को अलग-अलग तरीकों से कस्टमाइज करना पसंद करते हैं। वहीं स्टाइलिश (Stylish ) दिखने की बात करें तो इन दिनों इवनिंग पार्टीज में गाउन पहनना पसंद किया जाता है, लेकिन कई बार हम गाउन खरीद तो लेते हैं लेकिन उन्हें अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से स्टाइल करने में कंफ्यूज (confuse )हो जाते हैं।
इस वजह से हम जल्दबाजी में कुछ भी पहन लेते हैं और अपना पूरा लुक खराब कर देते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ गाउन लुक्स और आपके लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत दिखाने के लिए कुछ कमाल के स्टाइलिंग (Styling ) टिप्स दिखाने जा रहे हैं।
Gown Styling Tips : लाइट कलर के गाउन के साथ
इस सिंगल शोल्डर गाउन को डिजाइनर जूली वीनो ने डिजाइन किया है। आपको बता दें कि इस तरह के मैचिंग गाउन आपको 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये के आसपास (nearby ) आसानी से मिल सकते हैं।
Gown Styling Tips : सिंपल गाउन को ऐसे स्टाइल करें
प्लेन गाउन इन दिनों काफी चलन में हैं। बता दें कि इस गाउन को डिजाइनर ( Designer ) जॉन और अनाथ ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का गाउन आपको करीब 2000 से 3000 रुपए में आसानी से मिल जाएगा।
Gown Styling Tips : चमकदार गाउन के लिए
Gown Styling Tips : नाइट ग्लैम लुक के लिए इन दिनों ग्लिटर गाउन काफी पसंद किए जा रहे हैं। बता दें कि इस गाउन को डिजाइनर जेनी ने डिजाइन किया है। इस तरह के मैचिंग गाउन ( matching gown ) आपको करीब 2500 से 5000 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।
