मध्यप्रदेश
दूल्हा बीच रास्ते में निकला पॉजिटिव, बारातियों में हड़कंप

धार। कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद भी कुछ राज्यों में धड़ल्ले से शादियां हो रही है। लेकिन इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला शहर में सामने आया है। जहां बारात लेकर जा रहा दूल्हा और उसका ड्राइवर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। पल भर में पूरे बारातियों में हड़कंप मच गया। आनन फ़ानन में बारात को बीच रास्ते में ही रोक दी दिया गया। पुलिस ने कहा कि धार में बारात ले रहे दो वाहनों को रास्ते में रोका गया क्योंकि शादियों पर रोक लगी हुई है। इसके बाद जब दूल्हे का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया तो पता चला कि वो कोरोना संक्रमित है। इसके बाद ड्राइवर का भी टेस्ट हुआ तो उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल पुलिस ने इस मामलें में केस दर्ज कर लिया है।