हेयर सैलून संचालक ने होटल में किया युवती से बलात्कार

जबलपुर। हेयर सैलून संचालक ने शादीशुदा युवती को प्यार के जाल में फांसकर शादी का झांसा देते हुए घुमाने के बहाने शहर से गोटेगांव ले गया।
शहर घुमाने के बाद आरोपी युवक उसे एक होटल में यह कहकर ले गया कि कुछ देर रेस्ट करने के बाद जबलपुर लौट चलेंगे। होटल पहुंचते ही आरोपी की उस पर नीयत खराब हो गई और उसने युवती के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।
युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो सैलून संचालक ने शादी करने से मना कर दिया। घटना के बाद पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
महिला थाना पुलिस ने बताया कि उखरी क्षेत्र निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती है। पड़ोस में नैनी करेली जिला नरसिंहपुर निवासी नीलेश सेन भी रहता था। वह क्षेत्र में ही हेयर सैलून चलाता है। नीलेश अक्सर उससे प्यार भरी बातें करता रहता था।
13 नवंबर को नीलेश उसे अपने साथ बहला-फुसलाकर गोटेगांव ले गया, जहां उसने एक होटल में उसे रखा और शादी का प्रलोभन देकर जबरन रेप किया। युवती ने शादी करने के लिए नीलेश पर दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर रेप का प्रकरण दर्ज किया गया है।