Hair style : अगर आप हल्दी फंक्शन में सबसे अलग दिखाना चाहती है तो ये हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट है

Hair style : शादी का दिन हम सभी के लिए खास दिन होता है। हम इस दिन के लिए काफी तैयारी भी करते हैं। इसके अलावा भी शादी से पहले कई फंक्शन ( function ) होते हैं। हल्दी रस्म उनमें से एक है। अगर लेटेस्ट डिजाइन ( latest design ) के हेयरस्टाइल की बात करें
तो इंटरनेट ( Internet ) पर आपको कई तरह के हेयर स्टाइल आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन आपके बालों के हिसाब से कौन सा हेयरस्टाइल बेस्ट है। हम और आप कभी-कभी इन बातों को समझ नहीं पाते हैं।
ऐसे में आज हम आपको हल्दी के मौके के लिए कुछ लेटेस्ट हेयर स्टाइल बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आजमा सकती हैं। साथ ही इससे जुड़ा एक स्टाइलिंग ( Styling ) टिप भी बताने जा रहे हैं जो आपके लुक को परफेक्ट ( perfect ) बना देगा।
Hair style : बबल हेयर स्टाइल
इस तरह का हेयर स्टाइल ( hair style ) इन दिनों काफी चलन में है। इसे सजाने के लिए आप छोटे-छोटे फूलों की परत का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाउंसी लुक देने के लिए आप बैक कॉम्बिंग ( combing ) भी कर सकती हैं।
टिप: वैसे तो यह हेयरस्टाइल लंबे बालों के लिए है, लेकिन आप हेयर एक्सटेंशन ( extension ) का इस्तेमाल करके भी इस हेयरस्टाइल को बना सकती हैं।
Hair style : ओपन ब्रेड हेयरस्टाइल
हम और आप इन दिनों अपने बालों को झड़ने देना पसंद करते हैं। तो अगर आप खुले बालों को थोड़ा स्टाइलिश लुक ( stylish look ) देना चाहती हैं तो इस तरह पतली चोटी बना सकती हैं। साथ ही बालों को खुला छोड़ कर आप बीच वेव कर्ल भी कर सकती हैं।
टिप: अगर आपका चेहरा गोल और गोल-मटोल है तो यह हेयरस्टाइल आप पर जचेगा। इसे सजाने के लिए आप ताजे और अलग-अलग रंग के फूलों ( flowers ) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Hair style : सिंपल चोटी हेयर स्टाइल
Hair style : हालांकि ये एक सिंपल चोटी है, लेकिन ट्विस्ट लाने के लिए हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाता है। बता दें कि यह हेयरस्टाइल ( Hair style ) छोटे चेहरे के शेप के लिए बेस्ट है।
टिप: आप इस हेयरस्टाइल को स्टाइल करने के लिए रोप स्टाइल हेयर एक्सेसरीज ( accessories ) का इस्तेमाल कर सकती हैं, या फिर गोजरा से बनी जाली से चोटी बनाएं।
