Haldi Function Looks : हल्दी फंक्शन में लहंगे के साथ इन आउटफिट्स को करे शामिल

Haldi Function Looks : किसी भी फंक्शन के लिए हम और आप स्टाइलिश (stylish) दिखना पसंद करते हैं और उसके लिए हम अपने लुक को काफी कस्टमाइज (customize) करते हैं। वहीं अब शादियों का सीजन शुरू हो चुका है
और ऐसे में शादी के दौरान होने वाले हर मौके पर खास दिखने के लिए हम सभी खास चीजें खरीदते हैं। इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड (fashion trend) को ही फॉलो करना पसंद करते हैं।
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का लहंगा लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. अगर आप भी इसे फिर से बनाने की सोच रहे हैं तो एक हल्दी फंक्शन की तलाश करें,
इसमें हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे आप आसानी से अपना लुक क्रिएट कर सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं।
Haldi Function Looks : लहंगा
ड्रेस को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन (design) किया था और स्टाइलिस्ट नम्रता दीपक ने स्टाइल किया था। हम आपको बताते हैं कि आपको 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में एक जैसा ही लहंगा आसानी से मिल जाएगा।
इस तरह के लहंगे के साथ आप यलो की जगह मैजेंटा कलर का दुपट्टा पहन सकती हैं। साथ ही ब्लाउज के लिए बैकलेस डिजाइन (backless blouse) चुनें और डोरी लगाएं। साथ ही उन डोरियों पर हैवी पेंडेंट का इस्तेमाल करें।
Haldi Function Looks : जेवर
इस तरह के लुक के लिए फ्लोरल वर्क ज्वैलरी (floral work jewelery) का चुनाव करना चाहिए और इसके लिए मैजेंटा कलर का चुनाव किया जा सकता है। आप चाहें तो केवल मोती के गहनों का भी चुनाव कर सकती हैं। इससे आपका लुक बेहद आकर्षक लगेगा।
Haldi Function Looks : मेकअप पूरा करना
हल्दी दिन में काम करती है। इसलिए आप मेकअप के लिए बेस मेकअप डेवी (makeup Davy) रखें और ब्लश पिंक कलर से मेकअप लुक को पूरा करें. इसके अलावा आप लिप ग्लॉस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Haldi Function Looks : हेयर स्टाइल
आप बालों को खुला छोड़ सकती हैं और फ्रंट स्टाइल के लिए फिशटेल या ट्विस्टिंग चोटी चुन सकती हैं। शेष बालों की लंबाई के लिए, आप वेवी कर्ल हेयर स्टाइल (wavy curl hairstyles) का विकल्प चुन सकती हैं। साथ ही बाल थोड़े अस्त-व्यस्त नजर आते हैं।
