Haldi Function : ऐसे पहने कपड़े हल्दी फंक्शन में , दिखेंगी खूबसूरत

Haldi Function : हमारी शादी का दिन हम सभी के लिए खास होता है और हम इस दिन के लिए अपने लुक को खास तरीके से डिजाइन करते हैं। अगर हम हल्दी जैसे प्री-वेडिंग फंक्शन ( pre wedding function ) की बात करें तो कई बार हम और आप इस दिन के लिए अपना लुक चुनते वक्त काफी कंफ्यूज हो जाते हैं।
आजकल मार्केट में आपको तरह-तरह के डिजाइन और पैटर्न ( pattern ) मिल जाएंगे, लेकिन किस तरह के कपड़ों को स्टाइल करना चाहिए? यह जानना बहुत जरूरी है ताकि आप परफेक्ट ( perfect ) दिख सकें। ऐसे में आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं कुछ येलो इवेंट लुक्स जिन्हें आप कैरी कर सकती हैं और अपने प्री-ब्राइडल लुक ( pre bridal look ) को बढ़ा सकती हैं।
Haldi Function : फ्लेयर लहंगा
इस तरह के मल्टीकलर लहंगे ( multicolored lehenga ) इन दिनों काफी चलन में हैं। इस तरह का लहंगा आपको करीब 2000 रुपए में आसानी से मिल जाएगा। अगर आप स्लिम और लंबी हैं तो ऐसा लहंगा आप पर सूट करेगा।
टिप: इस तरह के लहंगे के साथ ओपन हेयरस्टाइल ( hairstyle ) चुनें। साथ ही इस तरह के आउटफिट के साथ आप लिप्स के लिए न्यूड कलर और आई मेकअप के लिए ब्राउन या पिंक चुन सकती हैं।
Haldi Function : मल्टी-कलर लहंगा
इस तरह का लहंगा सदाबहार होता है। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरह का लहंगा आपके बॉडी शेप पर सूट करेगा। ज्वैलरी ( jewelry ) के लिए आप फ्लोरल वर्क चुन सकती हैं।
टिप: इस आउटफिट के साथ मेकअप के लिए मल्टीकलर ( multicolor ) आई मेकअप चुनें और होठों को खुला रखें।
Haldi Function : रफल साड़ी
अगर आप सिंपल आउटफिट पहनना चाहती हैं तो इस तरह की रफल साड़ी आप पर खूब जंचेगी। बता दें कि ऐसी साड़ी आपको करीब 1500 से 2000 रुपए में मिल जाएगी। लुक को और अट्रैक्टिव ( attractive ) बनाने के लिए आप बेल्ट कैरी कर सकती हैं।
टिप: इस तरह के आउटफिट ( outfit ) के साथ आपको मेकअप के लिए पीच कलर का चुनाव करना चाहिए। साथ ही ज्वैलरी के लिए फ्लावर वर्क ( flower work ) बेस्ट रहेगा, लेकिन अगर आप असली फूलों से बनी जूलरी चुनेंगी तो आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।