Half sleeve blouse design : ये लेटेस्ट हाफ स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन आपको मॉडर्न लुक देगी, देखे तस्वीरें

Half sleeve blouse design : महिलाएं स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए साड़ी पहनना पसंद करती हैं। साड़ी एक ऐसी ड्रेस है जिसे आप हर मौके पर पहन सकती हैं। ज्यादातर महिलाएं (Women ) स्टाइलिश और ट्रेंडी साड़ियां खरीदती हैं। लेकिन ब्लाउज बनवाते समय डिजाइन पर विशेष ध्यान न दें। आपकी साड़ी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, अगर आपका ब्लाउज़ अच्छा नहीं है तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है।
स्टनिंग लुक के लिए ब्लाउज़ और उसकी स्लीव्स पर ख़ास ध्यान देना चाहिए। स्टाइलिश और ट्रेंडी स्लीव डिज़ाइन आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इस आर्टिकल में हम आपके लिए हाफ स्लीव के कई डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपको किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगेंगी, तो हम किसका इंतजार (Wait ) कर रहे हैं, आइए एक नजर डालते हैं ट्रेंडी हाफ स्लीव डिजाइन पर।
Half sleeve blouse design : पफ हाफ स्लीव डिज़ाइन
लाइट पफ स्लीव डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं। अगर आप नेट की साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ पफ डिजाइन का स्लीव ब्लाउज जरूर पहनें। यह आपको स्टाइलिश और शानदार लुक देगा। याद रखें कि आपकी स्लीव्स का पफ डिजाइन सिर्फ टॉप पर ही होना चाहिए। वहीं अगर आपके ब्लाउज का फैब्रिक ऑर्गेंजा (fabric organza ) सिल्क का है तो उस फैब्रिक पर पफ डिजाइन बहुत अच्छा लगता है।
Half sleeve blouse design : कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो हाफ स्लीव कोल्ड शोल्डर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यह स्लीव डिजाइन आपको स्टनिंग और स्टाइलिश लुक (stylish look ) देगा। इस स्लीव डिजाइन को आप रफल साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यह आपको एक अलग टच देगा। इस तरह की स्लीव में शोल्डर पर कट होता है। अगर आपका ब्लाउज फैब्रिक सीक्वेंस है तो आपको कोल्ड शोल्डर स्लीव्स डिजाइन करनी चाहिए। एक्ट्रेस की तरह आप भी स्लीव्स पर लेस या पेंडेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Half sleeve blouse design : राफेल डिजाइन
रफल डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो रफल डिजाइन का ब्लाउज पहन सकती हैं। इस ब्लाउज में आपको बिल्कुल डिफरेंट लुक ( different look ) मिलेगा। यह डिज़ाइन जॉर्जेट और शिफॉन के कपड़ों में बहुत अच्छी लगती है। क्योंकि इस फैब्रिक में डिजाइन उभर कर आता है। अगर आप प्लेन जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ रफल हाफ स्लीव ब्लाउज बहुत अच्छा लगेगा।
Half sleeve blouse design : सिंपल हाफ स्लीव
क्लासी लुक के लिए आप सिंपल हाफ स्लीव ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इस स्लीव के साथ वी नेक डिजाइन बहुत अच्छा लगता है। अगर आप सिल्क या कॉटन की साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ सिंपल हाफ स्लीव डिजाइन ( Design ) बहुत अच्छी लगती है। खासतौर पर कॉटन फैब्रिक में ब्लाउज की फिटिंग काफी अच्छी होती है। अगर आप प्लेन स्लीव्स पर डिफरेंट लुक चाहती हैं तो इसे बैकलेस करें।
Half sleeve blouse design : स्तरित ब्लाउज
Half sleeve blouse design : आजकल महिलाओं में लेयर्ड स्लीव्स ब्लाउज ( Blouse ) का काफी क्रेज है। गर्मियों के मौसम में आप टाइट स्लीव वाले ब्लाउज की जगह सिलवाया हुआ लेयर्ड ब्लाउज ले सकती हैं।
यह आपको कंफर्टेबल लुक देगा। वी-नेकलाइन ब्लाउज़ के साथ यह स्लीवलेस (sleeveless ) डिज़ाइन बहुत अच्छा लगता है। अगर आप नेट या ऑर्गेंजा सिल्क की साड़ी पहन रही हैं, तो आपको लेयर्ड स्लीव ब्लाउज जरूर ट्राई करना चाहिए। यह आपको खूबसूरत लुक देगा।
