अश्लील वीडियो और मैसेज भेजकर युवती को परेशान कर रहा शोहदा

जबलपुर खितौला थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का एक शोहदे ने जीना दूभर कर दिया है। बदमाश युवक लड़की को अश्लील मैसेज और वीडियो भेज रहा है। जिससे त्रस्त होकर पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती की मझगवां रोड निवासी शक्ति सिंह राजपूत से कुछ दिनों पूर्व दोस्ती हुई। दोनों के बीच फोन पर अच्छी बातचीत होने लगी, लेकिन फिर धीरे-धीरे शक्ति सिंह ने उससे अश्लील बातें करनी शुरू कर दी। शक्ति के इरादे भांपकर युवती ने उसे समझाइश दी और फिर बात करना बंद कर दिया। इसके बाद भी शक्ति सिंह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसे लगातार अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता रहा। युवती ने जब विरोध किया तो बदमाश उसे जातिगत रूप से अपमानित कर जान से मारने की भी धमकी देने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।