Heavy blouse designs : सिंपल साड़ी के साथ ये हैवी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स खूबसूरत लुक मिलेगा

Heavy blouse designs : महिलाओं के कपड़ों में अलग-अलग तरह की साड़ियां होती हैं। इनमें से कुछ भारी तो कुछ बहुत हल्के होते हैं। भारी साड़ियां हम अक्सर (Often ) खास मौकों पर ही पहनती हैं। लेकिन हम हल्की साड़ियां कभी भी कैरी कर सकते हैं। ऐसी कई महिलाएं हैं जो किसी भी अवसर पर साड़ी पहनने के बारे में सोचती हैं तो आउटफिट (outfit ) से हल्की साड़ी चुनती हैं।
ऐसे में जब किसी बड़े मौके पर लाइट वेट साड़ी पहननी होती है तो महिलाएं उसे पार्टी लुक देने के लिए हैवी ब्लाउज डिजाइन (Design ) की तलाश करने लगती हैं। आज इस लेख में हम आपको हैवी ब्लाउज़ के कुछ स्टाइलिश स्टाइल दिखाएंगे जिन्हें आप किसी अच्छे लोकल टेलर से भी बनवा सकती हैं-
Heavy blouse designs : भारी ब्रोकेड ब्लाउज
इस तस्वीर में अदिति राव हैदरी ने हैवी ब्रोकेड (heavy brocade ) ब्लाउज के साथ सिंपल शिफॉन की साड़ी पहनी है। इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज को आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
ब्रोकेड फैब्रिक में आपको कई वैरायटी ( Variety ) मिल जाएंगी। आप भी इस तरह के ब्लाउज पर अपनी मनपसंद डिजाइन बना सकती हैं।
ब्रोकेड ब्लाउज को और भी स्टाइलिश लुक देने के लिए आप डिजाइनर ( Designer ) पेंडेंट लगवा सकती हैं।
Heavy blouse designs : मिरर वर्क ब्लाउज़
मिरर वर्क इन दिनों काफी चलन में है। इस तरह के ब्लाउज को आप किसी भी प्लेन शिफॉन या जॉर्जेट (Georgette ) की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
साड़ी ही नहीं इस तरह के ब्लाउज (blouse ) को आप लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप इस तरह का ब्लाउज बना रही हैं तो साड़ी के पल्लू को इस तरह कैरी करें कि वह ब्लाउज में न फंसे।
मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ पूरी पट्टी या किसी और काम की साड़ी न पहनें।
Heavy blouse designs : हैवी सीक्वेंस वर्क ब्लाउज़
सिल्क, शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ियों के साथ आप हैवी सीक्वेंस (heavy sequence ) वर्क वाले ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Heavy blouse designs : आप सीक्वेंस वर्क के साथ ब्लाउज को स्लीवलेस (sleeveless ) या हाफ या फुल स्लीव बना सकती हैं।
