Heavy Choker Designs : लेटेस्ट में है ये हैवी चोकर डिजाइन्स दुल्हन की खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी

Heavy Choker Designs : हम सभी अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हम में से लगभग सभी लड़कियों के अपने शादी में सबसे खूबसूरत ( Beautiful ) दिखने के अलग-अलग सपने होते हैं। हम अपनी शादी के लिए सबसे खास दिखने के लिए काफी पहले से शॉपिंग शुरू कर देते हैं। हम अपना मेकअप ( Makeup ) , जूते और कपड़े बहुत अच्छे से चुनते हैं।
ऐसे में अगर हम अपने लुक में चार चांद लगाने की बात करें तो यह काम ज्वैलरी करती है। शादी के जोड़े में हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में ज्वैलरी ( jewelry ) का बहुत अहम रोल होता है। इस ज्वेलरी में हैवी चोकोर ( heavy choker ) ज्वैलरी आती है। ये बेहद क्लासी और यूनिक लगते हैं।
साथ ही आप इसे अपनी शादी के अलावा किसी भी फैमिली फंक्शन ( family function ) में आसानी से पहन सकती हैं। ऐसे में अगर आप अपनी वेडिंग ड्रेस के साथ कुछ यूनिक और एलिगेंट लुक ( elegant look ) पाना चाहती हैं
तो आपको हैवी चोकर ( heavy bran ) ज्वेलरी जरूर ट्राई करनी चाहिए। आइए, आज हम आपको हैवी चोकर्स के कुछ यूनिक डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से अपनी शादी में पहन सकती हैं।
Heavy Choker Designs : पिंक पर्ल चोकर डिजाइन
अगर आपने अपनी शादी में लाइट पिंक या फिर कोई लाइट कलर ( light color ) का लहंगा पहना है तो यह चोकर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
इस प्रकार की भूसी की बड़ी वैरायटी ( Variety ) आपको बाजार में मिल जाएगी। इसके अलावा आप किसी भी रंग का मोती खरीद सकते हैं।
इसे आप शादी के अलावा किसी भी फैमिली फंक्शन ( family function ) में साड़ी या किसी हैवी सलवार सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Heavy Choker Designs : गोल्ड हैवी चोकर डिजाइन
Heavy Choker Designs : इस चोकर को आप किसी भी तरह के लहंगे के साथ स्टाइल ( style ) कर सकती हैं।
गोल्ड चोकर्स में आपको लीफ डिजाइन से लेकर फ्लोरल डिजाइन ( floral design ) तक काफी वैरायटी मिल जाएगी।
इस प्रकार का चोकर आपको बाजार में 700 से 1000 टके में आसानी से मिल जाता है।
इस तरह का चोकर ( bran ) आप सोने में बनवा सकते हैं।
Heavy Choker Designs : कुंदन चोकर डिजाइन
इस चोकर को पहनने से काफी क्लासी लुक ( classy look ) मिलता है।
इसे आप शादी के अलावा किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं। आप इसे दो तरह से पहन सकती हैं।
आप इसे शादियों ( weddings ) के लिए किराए पर ले सकते हैं।

lso Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।