Heavy Earrings Designs : अपने फ्रेंड की शादी में पहने ऐसे खूबसूरत इयररिंग्स डिज़ाइन

Heavy Earrings Designs : सभी महिलाओं को सजना-संवरना बहुत पसंद होता है और इसके लिए वे बदलते फैशन ट्रेंड (fashion trend) के साथ अपने लुक को अपडेट (Update) करती रहती हैं। उनकी अपनी बेटी की बात करें तो वह अपने लुक्स को लेकर काफी स्ट्रेस देती हैं। महिलाएं अगर कपड़े खरीदती भी हैं
स्टाइलिंग की बात करें तो ज्वेलरी अहम भूमिका निभाती है और ज्यादातर महिलाएं हैवी ईयररिंग्स ही पहनना पसंद करती हैं। अगर आपको भी हैवी ईयररिंग्स (heavy earrings) पहनना पसंद है जहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपनी बेटी की शादी में किस तरह के ईयररिंग्स पहनकर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।
Heavy Earrings Designs : मोती डिजाइन
मोती के डिज़ाइन शुरू से ही उत्तम दर्जे के दिखते हैं और उनका चलन कभी भी ख़त्म नहीं होता। आप चिकनकारी वर्क या व्हाइट वर्क वाली साड़ी (saree) के साथ ऐसे इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइनर ईयररिंग्स आपको लगभग 300 से 800 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।
Heavy Earrings Designs : कुन्दन का काम
महिलाओं को कुंदन वर्क वाले डिजाइन बहुत पसंद आते हैं। इस तरह के ईयररिंग्स आप साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। आइए हम आपको बताते हैं इस तरह के ईयररिंग्स (earrings) के साथ बालों के लिए बन हेयरस्टाइल ट्राई करें। इस तरह के कुंदन इयररिंग्स आपको लगभग 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। कुन्दन वर्क बहुत ही रॉयल लुक देता है।
Heavy Earrings Designs : पेस्टल डिज़ाइन
आजकल मूसल काफी ट्रेंड में है। ऐसे डिजाइन आपको लगभग 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। आपको बता दें कि इस तरह के ईयररिंग्स आप अपनी बेटी के हल्दी या मेहंदी फंक्शन (function) के लिए कैरी कर सकती हैं। आप इसे सूट या लहंगे के साथ ट्राई करें और अपने लुक को खूबसूरत दिखाने के लिए अपने बालों को खुला हेयरस्टाइल दें।
