Heavy earrings tips : हैवी इयररिंग्स पहनने से दिक्कत होती है तो इन टिप्स को अपनाएं

Heavy earrings tips : हम सभी अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग तरह की ज्वेलरी स्टाइल करना पसंद करते हैं। इन दिनों हैवी ईयररिंग्स का चलन जोरों पर है, लेकिन इन ईयररिंग्स ( Earrings ) की वजह से आगे चलकर आपको और हमें कान दर्द की समस्या हो सकती है।
अगर आप भी हमारी तरह ही समस्या का सामना कर रहे हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। इसमें हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बिना अपने कानों को नुकसान पहुंचाए भारी ईयररिंग्स को लंबे समय तक आसानी से कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश ( Stylish ) बना सकती हैं।
Heavy earrings tips : ऐसे इयररिंग्स चुनें
अगर आप हैवी ईयररिंग्स कैरी नहीं करना चाहती हैं तो आप लाइट वेट ईयररिंग्स खरीद सकती हैं जो हैवी लगते हैं। आजकल आपको अलग-अलग तरह की आर्टिफिशियल ( artificial ) ज्वेलरी आसानी से मिल जाएंगी।
Heavy earrings tips : चैन का इस्तेमाल
वहीं, अगर आप हैवी ईयररिंग्स पहन रही हैं तो ऐसे ईयररिंग्स ( Earrings )चुनें जिनमें चेन हो। ऐसा इसलिए क्योंकि चेन इयररिंग्स को सपोर्ट देने में मदद करेगी और आप आसानी से उन इयररिंग्स को लंबे समय तक पहन सकेंगी।
Heavy earrings tips : डबल टेप भी काम की चीज
कानों को सपोर्ट देने के लिए आप डबल टेप को काटकर कानों के पीछे लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपके कान के लोब को काफी सपोर्ट ( support ) मिलेगा और इस इयररिंग से कान में दर्द भी नहीं होगा।
Heavy earrings tips : धागे से ले मदद
Heavy earrings tips : जहां आप सिंपल ईयररिंग्स ( Earrings ) के पिछले हिस्से को पिरोकर अपने बालों में पिन से सेट कर सकती हैं। इससे आपके कान आसानी से ईयररिंग्स का वजन सहने में सक्षम हो जाएंगे। आपको बता दें कि इसके लिए आपको काले रंग के धागे का ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि आपके बालों में लगा काला धागा अलग से चमक नहीं पाएगा।
