देशमध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश शुरू, उज्जैन में रामघाट पर डूबे मंदिर

भोपाल बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर की वजह से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। उज्जैन के आसपास के इलाकों में रात भर तेज बारिश होने से शिप्रा नदी में बाढ़ आ गई। रामघाट पर सभी छोटे-बड़े मंदिर डूब गए। रात भर छोटा पुल डूबा रहा, सुबह के बाद बारिश थमने पर पुलिया से पानी उतरा।
डिंडौरी में सिलगी और सिलहटी नदी को जोड़कर बने बिलगढ़ बांध से 14 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के 9 गेट में से 2 को 15-15 सेंटीमीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ा है। इसकी सहायक नदियां और नाले भी उफान पर हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे तक इंदौर और भोपाल में बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन इसके बाद हल्की बारिश होगी। हालांकि अगले 3 दिन तक ग्वालियर और रीवा संभागों में तेज बारिश रहेगी।