Heavy work blouse style : हैवी वर्क वाले ब्लाउज को ऐसे करे स्टाइल दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Heavy work blouse style : लहंगे से लेकर साड़ी तक हर चीज के साथ कई तरह के ब्लाउज पहने जाते हैं। वहीं अगर साड़ी या लहंगा स्कर्ट प्लेन हो तो हम अक्सर अपने लुक को खूबसूरत (Beautiful ) दिखाने के लिए ब्लाउज के लिए हैवी डिजाइन पैटर्न चुनते हैं। वैसे तो आपको हैवी वर्क वाले ब्लाउज की कई वैरायटी मिल जाएंगी,

अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हर छोटी-छोटी चीज का खास ख्याल रखना जरूरी है। तो चलिए आज हम आपको हेवी वर्क वाले ब्लाउज को स्टाइल (Style ) करने के आसान टिप्स बताने जा रहे हैं ताकि आप खूबसूरत और क्लासी दिखें।
Heavy work blouse style : हैवी वर्क ब्लाउज़ के साथ किस तरह की ज्वेलरी स्टाइल करें?
आपको ज्वेलरी और ब्लाउज़ दोनों में कई वैरायटी मिलेंगी। हैवी वर्क वाले ब्लाउज़ के साथ आपको न्यूनतम डिज़ाइन और पैटर्न वाले आभूषणों का चयन करना चाहिए। क्योंकि इस तरह के ब्लाउज़ आपको स्टेटमेंट (statement ) बनाने में मदद करते हैं।
Heavy work blouse style : हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ किस तरह का लहंगा या साड़ी पहनें?
फैशन ट्रेंड हर दिन आते-जाते रहते हैं। अगर हम हैवी वर्क वाले ब्लाउज की बात करें तो इसे हमें प्लेन और सिंपल साड़ी या लहंगा स्कर्ट के साथ ही स्टाइल ( Style ) करना चाहिए। इससे ब्लाउज का लुक निखर कर आएगा और आपका लुक भी बेहद क्लासी लगेगा।
Heavy work blouse style : हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ हेयरस्टाइल और मेकअप कैसे चुनें?
Heavy work blouse style : हैवी वर्क वाला ब्लाउज अपने आप में काफी आकर्षक लगता है। इसके साथ, आप मेकअप के लिए एक सूक्ष्म रंग पैलेट जैसे तटस्थ रंग और नग्न रंग चुन सकते हैं। आप अपने लुक के मुताबिक लिप शेड्स के लिए डीप और बोल्ड कलर ऑप्शन ( Option ) चुन सकती हैं। बालों के लिए सिंपल और स्लीक हेयरस्टाइल ही चुनें ताकि लुक क्लासी दिखे।