---Advertisement---

Hindi News : बेचारा दूल्हा…मंडप में टूटी शादी, नहीं मानी दुल्हन, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी

इमरत कुमार
By
On:

Hindi News :  आपने सुना होगा कि कभी-कभी मंडप तक पहुंचने के बाद भी शादियां टूट जाती हैं। ज्यादातर मामलों में दूल्हे पक्ष की ओर से दहेज को लेकर विवाद शुरू हो जाता है और देखते ही देखते शादी टूट जाती है। लेकिन आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं वह चौंकाने वाली है।

दरअसल, बलिया में भीषण गर्मी के दौरान मंडप में लगा कूलर शादी ( Hindi News) टूटने की वजह बन गया. मिली जानकारी के मुताबिक, मैरिज हॉल में कूलर के सामने बैठने आए मेहमानों के बीच झगड़ा हो गया. जब इस विवाद की खबर दुल्हन तक पहुंची तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया।

पूरा मामला बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत का है. दूल्हे हुकुमचंद्र जयसवाल ने कहा, ‘हम लोग सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद के रहने वाले हैं. बिना दहेज की शादी सिर्फ लड़की की खूबसूरती पर हो रही थी। लेकिन बाराती के बीच मामूली झगड़ा हुआ, जिसके बाद लड़की शादी से साफ इनकार कर रही है.

कूलर ने बिगाड़ दिया काम

शादी की रस्म पूरी होने वाली थी. लेकिन इसी बीच कूलर के एयर को लेकर बाराती आपस में झगड़ पड़े. इसका खामियाजा दूल्हे को भुगतना पड़ा। शादी के दौरान बैठी दुल्हन को जब पता चला कि लोग कूलर को लेकर झगड़ रहे हैं तो दुल्हन ने शादी में जाने से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन ने कहा कि अगर अभी झगड़ा शुरू हो गया तो घर जाकर क्या होगा. ऐसे में यह शादी शुभ नहीं है और मैं शादी नहीं करूंगी.’

Hindi News : बेचारा दूल्हा...मंडप में टूटी शादी, नहीं मानी दुल्हन, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी
Hindi News : बेचारा दूल्हा…मंडप में टूटी शादी, नहीं मानी दुल्हन, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment