Home Remedies : डैंड्रफ को कम करने के लिए इन घरेलू नुस्खों का करे इस्तेमाल

Home Remedies : खूबसूरत और साफ बाल (hair) किसे नहीं चाहिए और इसके लिए हम रोजाना नए हेयर केयर रूटीन (hair care routine) फॉलो करते हैं। वहीं सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ (dandruff) की समस्या अक्सर बढ़ जाती है और इससे हमारे बालों को कई तरह से नुकसान (damage) पहुंचता है।
Home Remedies : आपको बता दें कि बालों में डैंड्रफ (dandruff) होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन इसका सही समय पर इलाज करना बेहद जरूरी है
स्कैल्प डैंड्रफ (scalp dandruff) आपके बालों को कई तरह के नुकसान (damage) पहुंचा सकता है और इसके इलाज के लिए आपको पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।
ताकि आपके बाल स्कैल्प (scalp) से लेकर बालों की लंबाई तक खूबसूरत दिखें। वहीं ब्यूटी एक्सपर्ट रेणु माहेश्वरी ने बताया कि बालों की देखभाल के लिए आप घर में उपलब्ध चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Home Remedies : प्याज का रस बहुत फायदेमंद होता है
आपको बता दें कि प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्कैल्प (antioxidant scalp) से होने वाले इंफेक्शन को दूर करने में काफी मददगार साबित होते हैं।
आप चाहें तो प्याज के रस में नारियल का तेल (coconut oil) मिला सकते हैं। बालों को धोने से 2 घंटे पहले प्याज के रस का इस्तेमाल करें। साथ ही इसे लंबे समय तक बालों में न लगा रहने दें।
स्कैल्प से डैंड्रफ (dandruff) कम करने के लिए आप एलोवेरा, नारियल तेल और प्याज के रस से बने 3 अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Home Remedies : एलोवेरा का प्रयोग करें
बता दें कि एलोवेरा बालों के रूखेपन को कम करने का काम करता है। साथ ही यह आपके बालों की गहराई से सफाई करके स्कैल्प से डैंड्रफ (dandruff) हटाने में मदद करता है।
इसे आप हफ्ते में करीब 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहें तो एलोवेरा के साथ विटामिन-ई कैप्सूल (Vitamin E capsule) भी मिला सकते हैं।
Home Remedies : नारियल तेल से मसाज करें
रात को सोने से पहले स्कैल्प (scalp) से लेकर बालों की लंबाई तक नारियल के तेल की मालिश करने से स्कैल्प (scalp) और बालों को पोषण मिलता रहेगा और रूखापन दूर होगा।
आप चाहें तो कपूर को नारियल तेल में मिलाकर भी लगा सकते हैं। याद रखें कि आपको अपने नारियल के तेल को केवल 2 से 3 घंटे के लिए ही लगाना चाहिए
Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।